यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को उमेश पाल हत्याकांड मामले के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में असद के साथ उसका दोस्त गुलाम भी मारा गया। जहां विपक्षी पार्टी ने इस एनकाउंटर को फर्जी और फेक बताया है। वहीं, कई लोग पुलिस की इस कारनामे से काफी खुश हैं। इसी बीच अब बॉलीवुड की बिंदास गर्ल और क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना रिएक्शन दर्ज कराया है। उन्होंने इस मामले पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है।
एनकाउंटर के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपना रिएक्शन शेयर किया है। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरे योगी भइया जैसा कोई नहीं है।’ इसके साथ ही कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर रिएक्शन दर्ज कराया है। उन्होंने लिखा है, ‘अगर तुम बुरे हो तो मैं तुम्हारा बाप हूं। मेरे सीएम योगी आदित्यनाथ भइया जैसा कोई नहीं है।’ मामला यहीं नहीं थमता है। धाकड़ गर्ल कंगना आगे लिखती हैं कि ‘यही गैंगस्टर की सच्चाई है। वो नहीं जो फिल्मों में दिखाया जाता है। अगर आपके पास हथियार है तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप बहादुर हैं या फिर कोई सैनिक हैं’।

कंगना ने शेयर किया ‘कृष’ वाला लुक
इसके अलावा कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना ‘कृष’ वाला लुक शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ’10 साल से पहले डॉ. अंजली मुखर्जी ने कृष फिल्म में सुपरमैन के रोल के लिए शानदार ट्रांसफॉर्मेशन किया था।’ हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी भी चीज को लेकर नया ऐलान नहीं किया था।
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना रनौत
इसके अलावा अगर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आने वाली हैं। ये रजनीकांत और ज्योतिका (Rajinikanth And Jyothika) की फिल्म ‘चंद्रमुखी’ (Chandramukhi) का सीक्वल है। इसके अलावा वो फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आने वाली हैं। इसमें उन्हें आप इंदिरा गांधी के किरदार में देखेंगे। ये उनकी पहली सिंगल डायरेक्ट की हुई फिल्म है। वहीं, कंगना ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और ‘द अवतार: सीता इन द पाइपलाइन’ में भी नजर आने वाली हैं।
कंगना जल्द ही पी वसु की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आएंगी। यह ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की अगली कड़ी है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। ‘चंद्रमुखी 2’ में, कंगना राजा के दरबार में एक नर्तकी की भूमिका निभाएंगी, जो अपनी सुंदरता और डांस के लिए जानी जाती थी। इसके अलावा, कंगना आगामी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आएंगी, जो उनकी पहली सिंगल डायरेक्ट की हुई फिल्म भी है। फिल्म आपातकाल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें कंगना को दिवंगत राजनेता इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाया जाएगा। फैंस कंगना को ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और ‘द अवतार: सीता इन द पाइपलाइन’ में भी देखेंगे। वह ‘तेजस’ में भी दिखाई देंगी जिसमें वह एक भारतीय वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाएंगी।