कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज हो गई है। कंगना ने जोर-शोर से इस फिल्म का प्रमोशन किया है। फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है इसके साथ ही इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। कंगना ने एक बार कहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती हैं, लेकिन उन्हें मौका ही नहीं मिल रहा है। इसके बाद हाल ही में पीएम ने दिलजीत दोसांझ के साथ खास मुलाकात की और उनके काम की तारीफ भी की। इसे लेकर कई लोगों ने कहा कि कंगना को इससे फर्क जरूर पड़ा होगा। अब कंगना से दिलजीत और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो जानिए उन्होंने क्या कहा।
शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कंगना से पीएम मोदी और दिलजीत की मुलाकात को लेकर सवाल किया गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “वो मुख्य इंसान थे। वो किसानों के आंदोलन के वक्त उन्हें बचाने के लिए, उन्हें सपोर्ट करने के लिए सबसे आगे थे। जो लोग उत्पात मचा रहे थे, वो उन्हें बचाने में सबसे आगे थे।”
जब कंगना से उनकी पीएम मोदी से मिलने की कोशिशों के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इसमें शर्म किस बात की? मुझे इस बात पर शर्मिंदा होने की जरूरत महसूस नहीं होती कि पीएम मुझसे नहीं बल्कि दिलजीत से नहीं मिले। उनके लिए जनता में हर कोई बराबर है।”
कंगना ने आगे कहा, “मैं निराश नहीं थी, सच तो ये है कि मैं उनसे कभी मिला ही नहीं। शायद मैं उनसे एक बार मिली हूं और नमस्ते कहा है लेकिन कभी उनसे बातचीत नहीं की।” उन्होंने ये भी बताया कि मनोज मुंतशिर और अनुपम खेर सहित उनके कई दोस्त पीएम से मिले हैं और उनके साथ गहन चर्चा भी की है।
कंगना रनौत से राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के लिए कपूर खान की पीएम मोदी की मीटिंग को लेकर भी सवाल किया गया। उन्हें याद दिलाया गया कि रणबीर कपूर, करीना, आलिया भट्ट के साथ पीएम ने खास मुलाकात की तो कंगना ने कहा कि वो भी उनसे मिलकर बातचीत करना चाहती हैं। कंगना ने कहा, “आप जानते हैं कि मैं प्रधानमंत्री की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं और मैं उनके साथ बातचीत करना चाहती हूं और उनके साथ नोट्स का शेयर करना चाहती हूं और आर्ट के बारे में वो क्या सोचते हैं, इस बारे में बात करना चाहती हूं।”
बता दें कि पीएम मोदी ने नए साल के मौके पर दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की थी। ये मुलाकात काफी खास थी क्योंकि इसमें दिलजीत ने पीएम में काम को उनके भाषण को खूब सराहा था। वहीं पीएम ने भी उन्हें कहा था कि वो जहां भी जाते हैं छा जाते हैं। इस मुलाकात को लेकर केआरके ने कंगना की चुटकी ली थी। उन्होंने कहा था कि वो बहुत दुखी होंगी। पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…