बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर सुर्खियों में हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर अपडेट दिया था। इसी बीच कंगना रनौत ने स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास को किस किए जाने पर रिएक्ट किया है।
दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंगना ने फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में वीर दास को कथित तौर पर किस किया था, जिससे उनके होठों से खून बहने लगा था। अब इस रिपोर्ट पर बीती रात एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की जिसमें उन्होंने ऋतिक रोशन के बारे में भी बात की है।

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में क्या लिखा
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि ‘ऋतिक रोशन के बाद मैंने बेचारे वीर दास की इज्जत लूट ली?? ये कब हुआ?? कंगना ने इस कैप्शन के साथ हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है।
दरअसल ‘रिवॉल्वर रानी’ में कंगना रनौत और वीर दास ने साथ में काम किया था। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने दावा किया था कि फिल्म के एक सीन में कंगना रनौत कथित रूप से वीरदास को किस करते वक्त इतनी बहक गईं थीं कि उन्होंने वीर दास के होंठों से खून निकाल दिया था। बता दें कि कंगना और वीर दास ने साल 2014 में रिवॉल्वर रानी नाम से एक फिल्म की थी। यह क्राइम कॉमेडी-ड्रामा फिल्म साईं कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित थी। फिल्म में पीयूष मिश्रा, जाकिर हुसैन और पंकज सारस्वत भी शामिल हैं।
बुआ बनने वाली हैं कंगना
बता दें कि कंगना रनौत जल्द ही बुआ बनने वाली हैं। उनकी भाभी प्रेग्नेंट हैं। हाल ही में, कंगना की भाभी की गोद भराई की रस्म धूमधाम से सेलिब्रेट की गई। कंगना ने बीते दिन कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं। वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों में ‘तेजस’, ‘इमरजेंसी’ और ‘चंद्रमुखी 2’ है। ‘चंद्रमुखी 2’ 19 सितंबर 2023 को रिलीज होगी, जबकि ‘तेजस’ इसी साल 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसके अलावा वह इमरजेंसी में भी नजर आएंगी। यह24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें एक्ट्रेस इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।