देश को 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के मौके पर नई संसद मिल गई है। इस खास मौंके पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रियों ने सभी देशवासियों को बधाई दी। इस मौके पर सेंट्रल हॉल में विदाई का प्रोग्राम रखा गया था, जिसके बाद पीएम मोदी और अन्य सांसद नए संसद भवन पहुंचे।

नई संसद भवन की उद्धाटन के इस इतिहासिक पल की गवाह कंगना रनौत भी बनी हैं। कंगना रनौत नई संसद पहुंची हैं। एक्ट्रेस को स्पेशल इंवाइट मिला था। कंगना रनौत का नए संसद भवन के बाहर से एक वीडियो सामने आया है।

कंगना रनौत पहुंची नए संसद भवन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नए संसद भवन के बाहर से एक वीडियो एएनआई ने शेयर किया है। वीडियो में कंगना रनौत व्हाइट साड़ी में नजर आईं। जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं। वहीं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी नए संसद भवन पहुंची थीं जहां उन्होंने महिला आरक्षण बिल पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि “यह बहुत ही खूबसूरत है जो मोदी जी ने किया। यह उनकी प्रगतिशील सोच है। इस बिल से महिलाओं को बराबरी का हक मिलेगा।”

महिला आरक्षण बिल पर क्या बोलीं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि कैबिनेट की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मिली मंजूरी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि “हम सभी एक नए युग की शुरुआत देख रहे हैं… हमारा समय आ गया है। यह लड़कियों का समय है। अब कन्या भ्रूण हत्या नहीं होगी। यह युवा महिलाओं का समय है। अब सुरक्षा के लिए पुरुषों से चिपके रहने का नहीं, यह अधेड़ महिलाओं का समय है, यह बुजुर्ग महिलाओं का समय है। नए में आपका स्वागत है दुनिया। हमारे सपनों के भारत में आपका स्वागत है।”

इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन कंगना ने खुद किया है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक, जैसे अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आने वाली हैं। वहीं, उनके पास ‘तेजस’ भी है।