कंगना रनौत की तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ इस साल गणेश चतुर्थी के त्योहार पर रिलीज होगी। रिलीज की तारीख की घोषणा गुरुवार को राघव लॉरेंस के एक नए पोस्टर के साथ की गई। पोस्टर में राघव को एक दरवाजे के छेद से झांकते हुए दिखाया गया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,”इस सितंबर वो आ रही हैं। क्या आप तैयार हैं?”
इसके साथ ही फिल्म के प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया हैंडल पर भी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया,”हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित हैं कि बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘चंद्रमुखी 2’ के दरवाजे गणेश चतुर्थी से खुलेंगे।”
इस फिल्म का निर्देशन पी वासु ने किया है। ये फिल्म साल 2005 में आई ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। जिसमें रजनीकांत मुख्य किरदार में थे। कंगना रनौत का फिल्म का लुक रिवील हो चुका है।
कुछ हफ्तों पहले राघव लॉरेंस के एक फैन पेज पर फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें साझा की गई थीं। जिनमें कंगना ने चंद्रमुखी के किरदार का गेटअप लिया हुआ था। रानी के तरह कपड़े और जेवर में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
फिल्म में कंगना रनौत और राघव लॉरेंस के साथ रादिका सरथकुमार, वाडिवेलु, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, सृष्टि डांगे, रवि मारिया और सुरेश मेनन भी हैं। फिल्म का म्यूजिक ऑस्कर विजेता एमएम कीरावनी ने दिया है। ये फिल्म हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
कंगना रनौत इसके अलावा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आने वाली हैं। उस फिल्म में कंगना देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। कंगना ने कुछ दिन पहले इस फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की थी। फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
