एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राजनेता बनने के बाद कंगना रनौत की मालकिन बन गई हैं। जी हां! कंगना रनौत ने अपना नया कैफे खोला है। क्योंकि वो खुद पहाड़ों से हैं तो उनका ये नया कैफे भी पहाड़ों पर ही है। कंगना ने अपने नए वेंचर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसके अंदर की खूबसूरत झलक भी दिखाई है। साथ ही बताया है कि उनके कैफे की ओपनिंग 14 फरवरी को होने वाली है।
कंगना के नए कैफे का नाम भी पहाड़ों के लिए उनके प्यार को दर्शाता है। इसका नाम है The Mountain Story और ये हिमालय की पहाड़ियों पर बसा है। बर्फ की सफेद चादर से ढका उनका ये कैफे काफी खूबसूरत है, जिसमें पहाड़ों का ट्रेडिशन भी देखने को मिल रहा है।
कंगना ने कई तस्वीरें शेयर की हैं और एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में कंगना अपने कैफे में एंट्री कर रही हैं और अपने रिसेप्शन स्टाफ को वेलकम करती भी दिख रही हैं। उनके कैफे का स्टाफ हिमाचली अटायर में नजर आ रहा है। वीडियो में कंगना के कैफे का इंटीरियर काफी कोजी है, चारों तरफ लकड़ी की दीवारें और फर्निचर नजर आ रहा है। कैफे में एक फायर प्लेस भी है।
वीडियो में कंगना का वॉइस ओवर है, जिसमें वो कह रही हैं, “ये कहानी है ओस की उस बूंद की, जो देवदार के पत्तों पर बर्फ बनकर ठहर गई। ये कहानी है बचपन में मां की रसोई से आती खाने की खुशबू की, जो मेरे जहन में घुल गई। ये कहानी है मेरे और आपके रिश्ते की, जो पसंद से प्यार और अब परिवार बन गया। ये कहानी है आपकी और मेरी।”
वीडियो के साथ कैप्शन में कंगना ने लिखा, “बचपन का एक सपना जीवित हो उठता है-हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे। द माउंटेन स्टोरी- यह एक प्रेम कहानी है। #TheMountainStory 14 फरवरी को ओपन हो रहा है।”
इससे पहले कंगना ने इस लोकेशन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “पहाड़ बुला रहे हैं और मुझे जाना जवाब देना चाहिए। पहाड़ मेरी हड्डियां हैं, नदियां मेरी नसें हैं, जंगल मेरे विचार हैं, और सितारे मेरे सपने हैं। पहाड़ की चोटी वो जगह है जहां जीवन को आजादी का शुद्धतम अर्थ मिलता है।”
आपको बता दें कि कंगना रनौत इस वक्त अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…