Kangana Ranaut: बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड में ‘नेपोटिज्म’ का बोलबाला है कंगना रनौत इस बात को खुलेआम बिना हिचकिचाहट के कहती रही हैं। कंगना रनौत ने अब फैशन डिजाइनर अनायता श्रॉफ आडजानी पर आरोप लगाया है कि डिजाइनर ने कंगना को एक मैग्जीन से बैन करवाया और अभी तक वह कंगना की पुरानी तस्वीरों को इस्तेमाल कर पैसा कमा कर रही हैं।

कंगना की टीम द्वारा ये पोस्ट किया गया है जिसमें कंगना द्वारा कहा गया है कि- ‘वोग (VOGUE India) के साथ 5 साल पहले लास्ट कवर था। ये अनायता श्रॉफ (पहले स्टाइल एडिटर अब फैशन डायरेक्टर) की वजह से। वह करण जौहर की बहुत अच्छी दोस्त हैं औऱ उनकी बहुत करीबी हैं। फिर भी क्या ये सही है कि मेरी पुरानी तस्वीरों को इस्तेमाल किया जाए औऱ उनसे पैसे बटोरे जाएं?

बता दें, कंगना ने बताया था कि फिल्म ‘फैशन’ की रिलीज के दौरान साल 2008 में वोग ने प्रियंका चोपड़ा को अपने कवर पर लिया था। और उन्हें कवर पर लेने से इनकार कर दिया था। कंगना के मुताबिक उन्होंने कहा था-‘ मैं A-Lister नहीं हूं। साल 2014 में उन्होंने मुझे फिर दोबारा एप्रोच किया। लेकिन अनायता ने मुझे स्टाइल करने से इनकार कर दिया। उन्होंने अपनी असिस्टेंट को भेजा था।’

कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने बताया -‘क्वीन के बाद टॉप पोजिशन में आने के बाद उन्होंने मुझसे पूछा था कि अगर मैं उनके साथ कवर करना चाहती हूं तो मुझे उनका ब्यूटी अवॉर्ड अटेंड करना पड़ेगा। तो मैंने कहा था कि अगर अनायता मुझे स्टाइल करेंगी तो.. उन्होंने मुझसे वादा किया कि अनायता ही मुझे स्टाइल करेंगी। उन्होंने मेरा शूट मुकेश मील में किया। जब मैंने क्लोथ फिटिंग के लिए कहा तो वो बोले कि अनायता को अगर आप चाहती हैं तो वो आपके पास लोकेशन में डायरेक्ट आ जाएंगी फिलहाल कोई फिटिंग नहीं होगी। यह मेरे लिए काफी शॉकिंग था।’

कंगना ने आगे बताया कि- ‘मणिकर्णिका के दौरान मैंने एलेक्स से बात की थी वह अपनी फिल्म प्रमोट करना चाहती हैं, तब उऩ्होंने मुझे ब्यूटी अवॉर्ड अटेंड करने के लिए कहा औऱ कहा कि उनकी अपकमिंग मैग्जीन के लिए भी मैं कवर शूट करूं। लेकिन उन्होंने वोग में मेरी फिल्म प्रमोशन और कवर के लिए वादा नहीं किया। लेकिन मैंने देखा कि वह लोग लगातार मेरी तस्वीरें और वीडियोज खुद की प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं क्या ये सही है?’