बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे पिछले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। फिल्म ओटीटी पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और ये नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। इसी बीच अब कंगना ने ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर विवादित बयान दे दिया, जो कि चर्चा में आ गया। दरअसल, एक यूजर ने एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर सुझाव दिया कि मूवी को ऑस्कर जीतना चाहिए। ऐसे में अब इस सुझाव पर एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया और इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

एक यूजर ने कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर एक्स यानी कि ट्विटर पर लिखा, ‘इमरजेंसी को भारत से ऑस्कर में जाना चाहिए। कंगना क्या फिल्म है।’ इसी पोस्ट पर कंगना रनौत ने रीपोस्ट किया, ‘लेकिन, अमेरिका अपना असली चेहरा स्वीकार नहीं करना चाहेगा कि कैसे वो विकासशील देखों को धमकाते हैं, दबाते हैं और उन पर दबाव डालते हैं। ये इमरजेंसी में उजागर हो गया है। वो अपना मूर्खों वाला ऑस्कर अपने पास रख सकते हैं। हमारे पास नेशनल अवॉर्ड है।’

संजय गुप्ता ने की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की जहां लोग तारीफ कर रहे हैं। वहीं, फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने भी इस फिल्म की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ देखी। वो पहले इसे ना देखने का प्लान कर रहे थे क्योंकि उन्होंने पहले से ही इसके बारे में अनुमान लगा लिया था। उन्होंने खुशी जताई कि वो गलत साबित हो गए। उन्होंने एक्ट्रेस की फिल्म का तारीफ करते हुए कहा कि इसमें एक्टिंग और निर्देशन दोनों ही शानदार है।

कंगना रनौत ने फिल्ममेकर संजय गुप्ता की इस पोस्ट पर भी रिएक्शन दिया और जवाब देते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को अपनी नफरत से बाहर आना चाहिए और अच्छे काम को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने संजय गुप्ता के पूर्वाग्रहों की बाधाओं को तोड़ने के लिए धन्यवाद भी किया। उन्होंने सभी फिल्मी लोगों को संदेश दिया कि उनके बारे में कभी कोई धारणा ना रखें। एक्ट्रेस ने कहा कि उनको समझने की भी कोशिश ना की जाए। वो इन चीजों से बाहर हैं।

इंदिरा गांधी पर आधारित है फिल्म, नेटफ्लिक्स पर कर रही ट्रेंड

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया और रविवार शाम तक ये फिल्म नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर आ गई। वहीं, दूसरे नंबर पर अजय देवगन, राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ ट्रेंड कर रही है। हालांकि, इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पांस नहीं मिला था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नागा चैतन्य की फिल्म ‘थंडेल’ ट्रेंड कर रही है।

इसके साथ ही अगर कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में और आपातकाल की स्थिति को दिखाया गया है। यह फिल्म 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए 21 महीनों के आपातकाल के बारे में है। इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी अहम रोल में हैं।

‘मुझे एक्स वाइफ बुलाना बंद करें…’, AR रहमान संग रिश्ते पर बोलीं सायरा बानो, ‘हम अलग हुए हैं, तलाक नहीं हुआ’