बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे तमाम विवादों के बाद सिनेमाघरों में 17 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं। ऐसे में वो लगातार फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और हमेशा की तरह किसी ना किसी स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने ऑस्कर अवॉर्ड्स पर निशाना साधा है। उनका मानना है कि इस अवॉर्ड शो में नॉमिनेशन उन फिल्मों को मिलता है, जिसमें भारत को गंदा दिखाया जाता है। चलिए बताते हैं कंगना ने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, हाल ही में आमिर खान और किरण की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर के नॉमिनेशन से बाहर हुई हैं। ऐसे में ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के बीच कंगना रनौत ने टाइम्स नाऊ से बात की है और ऑस्कर अवॉर्ड पर निशाना साधा। बॉलीवुड क्वीन ने कहा कि उन लोगों ने भारत के लिए एजेंडा रखा है कि वो अलग है। कंगना ने आगे कहा कि ऑस्कर पाने वाली फिल्में एंटी इंडिया होती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि हाल फिलहाल में जो फिल्म तारीफ बटोर रही थी वो उसके लिए काफी एक्साइटेड थीं।

कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि डायरेक्टर ने कहा था कि अलग धर्म होने की वजह से भारत में प्यार के लिए फ्रीडम नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने फिल्म देखी नहीं है लेकिन उनके हिसाब से ऑस्कर्स के लिए वही फिल्म सही होती है, जो भारत को गलत दिखाए। इसमें उन्होंने स्लमडॉग मिलेनियर का उदाहरण दिया।

कंगना को नहीं पड़ता अवॉर्ड्स से कोई फर्क

इसके साथ ही कंगना रनौत ने आगे अवॉर्ड्स ना मिलने पर कहा कि उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म को लेकर कहा कि ‘इमरजेंसी’ ऐसी फिल्म नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि इसमें दिखाया गया है कि आज भारत कहां पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनको इंडिया और बाहर के अवॉर्ड्स की कोई परवाह नहीं है। कंगना का मानना है कि उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई है और वो बाहर की फिल्मों से बेहतर हैं। अंत में ‘इमरजेंसी’ एक्ट्रेस ने कहा कि एक नेशनलिस्ट होने के नाते इन अवॉर्ड्स फंक्शन्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी पर रिलीज किया जाना चाहिए। वो मानती हैं कि ओटीटी एक अच्छी डील है। सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने के फैसले को एक्ट्रेस ने गलत ठहराया है। हालांकि, इससे पहले आपने देखा हो तो एक्ट्रेस की फिल्म ‘तेजस’ को सिनेमाघरों में नहीं पसंद किया गया लेकिन, ओटीटी पर इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।