Kangana Ranaut On Indian Air Force Aerial Strike: देश में बारह दिन पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर शोक का माहौल था। वहीं 26 फरवरी की सुबह तड़के 3.30 मिनट पर भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकी जैश के कई ठिकानों और ट्रेनिंग सेंटर्स को ध्वस्त कर दिया। इस खबर की जानकारी आने के बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जवानों की शहादत के बदले के तौर पर किए गए इस हमले से जहां पूरी तरह से भारतीय संतुष्ट हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी भारतीय सेना के इस जवाबी हमले से बहद खुश नजर आ रहे हैं।

ऐसे में बी-टाउन स्टार्स ने ट्विटर के माध्यम से अपने मन की बात जाहिर करते हुए भारतीय वायुसेना के जवानों को सेल्यूट किया। ऐसे में बेबाक बयान देने वालीं एक्ट्रेस कंगना ने भी इंडियन एयर फोर्स के इस कदम को तहे दिल से सलाम किया है। पिंकविला के मुताबिक, मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी जवानों को सलाम करते हुए कहा- ‘हम सेल्यूट करते हैं अपनी इंडियन एयर फोर्स को जिन्होंने सच्चे जांबाजों की तरह, ट्रू हीरोज की तरह पलट कर स्ट्राइक किया। …और बहुत बहुत शुक्रिया पीएम मोदी जी आपने ऐसा कड़ा कदम उठाया। अब टैररिजम के खिलाफ लड़ाई शुरू हो चुकी है। साफ संदेश दिया जा रहा है….जो भी बुरी नजर से इस देश को देखेगा… उसकी आंखें नोचली जाएंगी.. जय हिंद…।’

बता दें, इससे पहले अजय देवगन, अक्षय कुमार, स्वरा भास्कर, परेश रावल और अनुपम खेर ने भी अपने मन की बात जाहिर करते हुए हिंदुस्तानी फौज को सलामी दी। एक्टर अजय देवगन ने भी भारतीय सेना पर गर्व करते हुए एक ट्वीट किया है। अजय लिखते हैं- ‘बेस्ट से टक्कर लेने वालों को अंत में ध्वस्त होना ही पड़ता है। सेल्यूट इंडियन आर्म फोर्स’। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीटर पोस्ट के माध्यम से भारतीय सेना को नमन करते हुए लिखा है-‘हमारी आर्म फोर्स को सेल्यूट है। जय हिंद….।’ तो वहीं अक्षय कुमार ने लिखा -‘हमें हमारी इंडियन एयर फोर्स पर गर्व है। टैरर अटैक करने वालों के कैंप्स को ध्वस्त कर दिया गया है। अंदर घुस कर मारो। अब चुप नहीं रहेंगे।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)