बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को पिछले साल 15 अगस्त, 2024 के मौके पर रिलीज किया जाना था लेकिन, इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इस पर विवाद शुरू हो गया था। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग होने लगी, जिसके बार सर्टिफिकेशन बोर्ड में इसकी रिलीज पर तलवार लटक गई लेकिन, तमाम विवादों और सेंसर बोर्ड की कैंची चलने के बाद फिल्म को हरी झंडी मिल गई। ऐसे में कंगना मूवी के प्रमोशन में बिजी हैं। इसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देने वाली हैं। इसी बीच अब उन्होंने दावा किया है कि इससे पहले इंदिरा गाधी पर कोई फिल्म नहीं बना पाया और किसी एक ने बनाने की कोशिश की थी तो उसे आत्महत्या करना पड़ा। कंगना ने कहा कि उनकी फिल्म की हर एक चीज की बारीकी से जांच की गई है।
दरअसल, कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के बीच एएनआई से बात की है। इसी बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर कहा कि इसे बनाने में बहुत संघर्ष रहा है। अभिनेत्री अपने बेबाकी अंदाज में कहती हैं कि आज तक कोई इंदिरा गांधी पर फिल्म नहीं बना पाया है। उनका मानना है कि प्रेरित बोलकर या नाम बदलकर फिल्म बनाना अलग बात है लेकिन, उन पर आज तक कोई फिल्म नहीं बनी है। कंगना ने बताया कि एक फिल्म बनी थी ‘किस्सा कुर्सी का’। इसके किस्से आज भी चलते हैं। एक्ट्रेस ने दावा किया कि इस फिल्म के डायरेक्टर के लिए उस तरह का माहौल पैदा कर दिया गया था कि उनको आत्महत्या करनी पड़ी थी।
वहीं, विकिपीडिया की मानें तो इसमें बताया गया है कि ‘किस्सा कुर्सी का’ के डायरेक्टर अमृत नाहटा का निधन एक्सकॉर्ट्स अस्पताल में एक ऑपरेशन के दौरान हुआ था।
कंगना बोलीं- ‘आज बोलने की आजादी है’
इसके साथ ही कंगना रनौत इसी बातचीत में आगे कहती हैं कि उनके अंदर इस फिल्म को बनाने की हिम्मत अब आई है। क्योंकि उनका मानना है कि आज बोलने की आजादी है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें ना जाने कितने समुदायों को दिखानी पड़ी। उन्हें इस फिल्म की हर चीज का सबूत देना पड़ा। इसके सात ही कंगना ने सेंसर बोर्ड और देश के संविधान पर भरोसा जताया। वो इस बात से खुश हैं कि अब इस फिल्म को दुनिया देख सकेगी और वो इसके लिए एक्साइटेड भी हैं।
कंगना के मन में था एक ही सवाल
आगे कंगना रनौत ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए जरा भी अंदाजा नहीं था कि इसे बनाते समय उन्हें इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। एक्ट्रेस ने कहा कि आमतौर पर उनकी फिल्में बहुत कम बजट में बन जाती हैं लेकिन, इस बार उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ी। फिर चाहे वो स्टूडियो हो या फिर फंड से जुड़ी चीजें रही हों। कंगना ने बताया कि सबसे बड़ा संघर्ष था कि कोई भी फिल्म की रिलीज को लेकर आश्वस्त नहीं था। सभी के मन में एक ही सवाल चलता था कि क्या ये रिलीज हो पाएगी?
बहरहाल, अगर कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की रिलीज की बात की जाए तो ये फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि लगातार फ्लॉप का सामना करने वाली कंगना इस बार बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखा पाती हैं या नहीं।