बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है। ‘तेजस’ के बॉक्स ऑफिस का हाल देखते हुए कई एग्जीबिटर्स ने इसे सिनेमाहॉल्स से हटाने का फैसला किया है। कंगना को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं।
एक्ट्रेस ने अपनी इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन भी किया था। बीते दिन कंगना ने ‘तेजस’ की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के लिए लखनऊ में स्क्रीनिंग भी रखी थी। इतना प्रमोशन करने के बाद भी कंगना की फिल्म को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है।
लगभग 45 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई यह फिल्म अब तक 4.50 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है। वहीं ‘तेजस’ के साथ रिलीज हुई विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ अपना दम दिखा रही है। इसी बीच कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए कंगना पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि कंगना ने ’12वीं फेल’ को हल्के में लेकर गलती कर दी है।
केआरके ने साधा कंगना पर निशाना
कमाल राशिद खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। एक्टर ने कंगना का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि “कंगना रनौत ने फिल्म 12वीं फेल हल्के में लिया। उन्हें समझ नहीं आया कि बीजेपी तो 2014 से बाय डिफॉल्ट “12वीं फेल” को प्रमोट कर रही है।”
केआरके ने आगे लिखा कि “फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है और न ही किसी राजनेता ने “12वीं फेल” को देखा है और न ही इसका प्रचार किया है। फिर भी फिल्म ने मंगलवार को फिल्म “तेजस” से 10 गुना ज्यादा बिजनेस किया है। जबकि “तेजस” को बीजेपी के सभी नेता प्रमोट कर रहे हैं। यहां तक कि कंगना भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए इतना ड्रामा कर रही हैं।”
‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘तेजस’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन जहां पहले दिन केवल 1.25 करोड़ रुपये कमाई की थी। वहीं शनिवार को 1.30 करोड़ और रविवार को 1.20 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ तीन दिनों में यानी पहले वीकेंड पर फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की। 4 दिनों में महज 4.15 करोड़ का कारोबार किया है। पांचवें दिन फिल्म ने महज 35 लाख रुपये की ही कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 4.50 करोड़ के आसपास पहुंच गया है। वहीं विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है। 5 दिनों में फिल्म ने 9.89 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं इसने वर्ल्डवाइड 11 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की है।