बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बिंदास अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कंगना अक्सर ही किसी ना किसी पर अपने जुबानी तीर बरसाती रहती हैं। इस बार कंगना के निशाने पर आई हैं अभिनेत्री आलिया भट्ट। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने आलिया पर जुबानी हमला किया है बल्कि इससे पहले वो आलिया पर बयानबाजी कर चुकी हैं।

इस बार मुद्दा है आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’। दरअसल, कंगना रनौत ने इस फिल्म में आलिया भट्ट की कास्टिंग को एक बार फिर से नेपोटिज्म से जोड़ दिया है। आलिया भट्ट पर निशाना साधते हुए कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी लगाई हैं।

कंगना ने आलिया की आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर कॉमेंट करते हुए लिखा है कि यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप होगी क्योंकि इसमें लीड रोल के लिए गलत व्यक्ति को कास्ट किया गया है।

कंगना रनौत का बयान- कंगना ने लिखा, ‘इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ राख हो जाएंगे। एक पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है) के लिए… क्योंकि पापा यह साबित करना चाहता है कि यह रॉमकॉम बिंबो ऐक्टिंग भी कर सकती है… इस फिल्म की सबसे बड़ी खामी इसमें की गई गलत कास्टिंग है… ये नहीं सुधरेंगे। कोई ताज्जुब नहीं है कि सिनेमाघर साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों की तरफ जा रहे हैं…जब तक मूवी माफिया पावर में हैं तब तक बॉलीवुड की किस्मत में यही लिखा है।’

कंगना ने दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए लिखा, ‘बॉलीवुड माफिया डैडी पापा जिसने अकेले ही फिल्म इंडस्ट्री का कल्चर बदल दिया, उसने कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ इमोशनल चालाकी चली और अपने औसत दर्जे को के प्रॉडक्ट को बेहतरीन सिनेमाई प्रतिभा के ऊपर रखा है। इस रिलीज के बाद एक और ऐसा उदाहरण सामने आएगा… लोगों को इन्हें देखना ही बंद कर देना चाहिए। इस शुक्रवार को एक बड़ा हीरो और महान डायरेक्टर उसकी चालाकी के नए शिकार हैं।’

गंगूबाई की कहानी- फिल्म की बात करें तो ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है और इसमें अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के एक चैप्टर पर आधारित है। फिल्म में आलिया भट्ट कमाठीपुरा की गंगूबाई कोठेवाली का किरदार निभा रही हैं।

रणबीर आलिया पर कंगना का पुराना बयान- इससे पहले भी कंगना रनौत आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर नेपोटिज्म का वार कर चुकी हैं। कंगना ने रणबीर-आलिया को डंब तक कह दिया था। कंगना ने मिड डे से बात करते हुए कहा था, ‘उन्हें युवा कहने की क्या बात है । रणबीर कपूर 37 साल के हैं । आलिया भट्ट सिर्फ 27 साल की हैं । 27 साल की उम्र में मेरी मां के तीन बच्चे थे । यह बिल्कुल अनुचित है । बच्चे हैं कि डंब हैं, क्या हैं । जब सेक्स लाइफ पर चर्चा करने की बात आती है, तो इन एक्टर्स को कोई दिक्कत नहीं होती है । इंस्टा पर फोटो शेयर करते हैं लेकिन जब देश के महत्वपूर्ण मुद्दों की बात आती है, तो उनके बारे में बात करने से बचते हैं । कहते हैं कि हमारी अपनी पसंद है ।’