बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म, ‘The Incarnation- Sita’ में सीता के किरदार की रेस में अभिनेत्री कंगना रनौत सबसे आगे निकल चुकीं हैं। करीना कपूर के नाम की चर्चा के बीच कंगना को सीता का किरदार मिल गया है। फिल्ममेकर अलौकिक देसाई की इस महा बजट फिल्म में कंगना पौराणिक किरदार ‘सीता’ को निभाएंगी।
फिल्ममेकर ने सीता के किरदार के लिए कंगना रनौत के नाम पर ठप्पा लगाते हुए एक बयान में कहा, ‘ब्रह्मांड भी उन्हीं लोगों की मदद करता है जो विश्वास के साथ अपना सबकुछ समर्पण कर देते हैं। जो कुछ समय पहले महज एक मृगतृष्णा थी अब स्पष्ट हो चुका है। एक पवित्र किरदार का सपना जिसके बारे में कभी खोज नहीं हुई, अब सच्चाई बन चुकी है।’
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, ‘मैं कंगना रनौत को सीता के रूप में सामने लाने के लिए उत्साहित हूं। यह पवित्र यात्रा हमारी पौराणिक कथाओं को देखने के तरीकों को बदल देगी। आपके अपार समर्थन और विश्वास के लिए एसएस स्टूडियो का धन्यवाद।’
सीता के किरदार के लिए ऐसी खबरें थीं कि करीना कपूर को लिया जाएगा। ऐसी अफवाहें भी आईं कि करीना कपूर ने सीता के लिए अपनी फीस करोड़ों में बढ़ा दी है। इन सभी बातों को लेकर करीना की ट्रोलिंग भी हुई।
उन्होंने गार्डियन को दिए एक इंटरव्यू में इन मुद्दों पर कहा था, ‘मैं बिलकुल स्पष्ट कर देती हूं कि मुझे क्या चाहिए और मुझे लगता है कि सम्मान दिया जाना चाहिए। ये बस डिमांड की बात नहीं है बल्कि महिलाओं के प्रति सम्मानजनक होने की बात है। मुझे लगता है कि चीजें बदल रहीं हैं।’
एसएस स्टूडियो, जो फिल्म को बना रहा है, उसकी तरफ से सलोनी शर्मा ने कंगना के फिल्म में आने को लेकर कहा, ‘एक महिला होने के नाते, हमारे इस विशाल प्रोजेक्ट में कंगना रनौत के आने से ज्यादा खुशी और कुछ नहीं हो सकती। कंगना भारतीय महिला की भावना और उसके सार का प्रतीक हैं- निडर, चुनौतीपूर्ण और साहसी। समय आ गया है कि अब हम हर तरह से समानता का जश्न मनाएं।’
कंगना को हाल ही में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक, ‘थलाइवी’ में देखा गया था। फिल्म में उनके काम को काफी सराहना मिली है। फिल्म में एक्टर अरविंद स्वामी ने एमजीआर का किरदार निभाया है। इसी बीच कंगना ने अपनी फिल्म, ‘धाकड़’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है। कंगना अब ‘तेजस’ और ‘द इनकार्नेशन: सीता’ की शूटिंग शुरू करेंगी।