बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अमेरिका में हैं। इसके पीछे वजह है उनकी आने वाली फिल्म ‘सिमरन’। कंगना अमेरिका में अपने रोल की तैयारी में हैं। बता दें कि इस फिल्म में वह एक हाउस कीपिंग स्टाफ की भूमिका अदा करेंगी। हंसल मेहता के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में वह एक गुजराती अप्रवासी भारतीय की भूमिका में होंगी जिसका नाम प्रफुल पटेल है। पीटीआई के सूत्रों ने बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ के लिए अपनी टोह ले रही हैं और हंसल मेहता और टीम के साथ कार्यशाला में हिस्सा ले रही हैं। अभी वह अटलांटा में हैं और बारीकियों को सही करने के लिए होटल स्टॉफ के साथ बैठक कर रही हैं।
‘क्वीन’ में शानदार अभिनय कर चुकी यह अभिनेत्री 24 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना हुई थीं और एक सितंबर को मुंबई लौटेंगी। ‘सिमरन’ एक लड़की, उसकी महत्वाकांक्षा और उसके अपराध के दलदल में फंसने की कहानी है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग सितंबर के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट से वर्कशॉप की कुछ तस्वीरें कंगना के फैन्स के लिए पोस्ट की हैं। भूषण कुमार और शैलेश सिंह द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म की शूटिंग यूएस में ही होगी और इस फिल्म के अगले साल सितंबर में बॉक्स ऑफिस पर उतरने की संभावनाएं हैं।
एक बार फिर कंगना अपने फैन्स के लिए इस फिल्म में कुछ हट कर किरदार निभाने जा रही हैं। हालांकि उनकी इस फिल्म के रिलीज से पहले वह फिल्म रंगून में स्टार शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी। इसी दौरान खबर यह भी मिली है कि एक इवेंट में कंगना ने कहा था कि वह संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म के लिए बातचीत कर रही हैं। इस फिल्म में वह किंग खान यानि शाहरुख खान के साथ नजर आ सकती हैं।
https://twitter.com/Rangoli_A/status/769537142204825600?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Rangoli_A/status/769542296757035008?ref_src=twsrc%5Etfw
