बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हेयर स्टाइलिस्ट मारिया ने हाल ही में अलग-अलग स्टार्स के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि कंगना रनौत और ऐश्वर्या राय के साथ काम करके उन्हें कैसा लगा, साथ ही एक्टर्स के स्वभाव के बारे में भी बताया। मारिया ने कंगना रनौत को मुंहफट कहा है।
ऐश्वर्या राय की तारीफ में कही ये बात
मारिया ने बताया कि उन्होंने सिर्फ फिल्म ‘देवदास’ में ‘सिलसिला ये चाहत का’ गाने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन के बालों को स्टाइल किया था। उन्होंने कहा, “एक बार मैं ग्रीस गई थी, वहां ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी थे। वहां की सीढ़ियां थोड़ी अजीब थीं और अंधेरा भी कुछ ज्यादा ही था। मैं सीढ़ियां चढ़ रही थी, जबकि वे नीचे उतर रहे थे। मैं एक शूट के लिए कंगना के साथ वहां थी। मैंने ऐश्वर्या को देखा लेकिन मैंने ग्रीट नहीं किया। मैंने सोचा कि इतने लोगों में से वह मुझे कहां याद रखेंगी। मुझे आश्चर्य हुआ जब उन्होंने मुझे पहचान लिया और मेरा नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘मारिया, तुम यहां कैसे ?’ मैंने कहा, ‘मैं यहां कंगना के साथ हूं।’ वह बहुत अच्छी हैं। उनका स्वभाव बहुत बेहतरीन है।”
बता दें कि मारिया ने ज्यादातर कंगना रनौत के लिए काम किया है और उन्होंने कंगना के स्वभाव को लेकर भी बात की। मारिया ने कहा कि कंगना मुंहफट हैं लेकिन बहुत प्यारी हैं।
कंगना मुंहफट लेकिन प्यारी हैं
उन्होंने कहा, “कंगना एक बहुत ही प्यारी इंसान हैं। अगर आप उनके घर जाते हैं वो कभी आपको बिना खाना खाए लौटने नहीं देंगी। वो हमेशा कहती हैं, ‘बैठो पहले खाओ।’ अगर हमें कभी दोपहर के समय शूटिंग करनी होती थी, तो वह हमें अपने घर बुलाती थीं और जो कुछ भी खाना बनता था, वह हमें परोसती थीं। कई बार मैं उनसे कहती थी कि मेरे असिस्टेंट ये काम कर लेंगे क्योंकि मुझे घर पर कुछ काम है। तो वह नखरे नहीं दिखातीं। वो बहुत से लोगों के साथ मुंहफट हैं लेकिन हमें उन्होंने हमेशा अच्छे से ट्रीट किया है।”
मारिया ने आगे कहा, “वो मुझे अपना हिमाचल प्रदेश वाला घर दिखाने भी ले गईं। जब उनकी बहन की शादी थी वो मुझे अपने साथ ले गई थीं। जब मैंने अच्छा काम किया उन्होंने मेरी तारीफ की। मैं हमेशा उन्हें उनके जन्मदिन पर कॉल करती हूं। वो कहती हैं कि मारिया तुम मुझे कभी नहीं भूलती।”
कंगना रनौत ने हाल ही में मंडी लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। वह फिल्म ‘सीता: द इनकारनेशन’ में भी नजर आने वाली हैं।