बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने सेम सेक्स मैरिज को लेकर बड़ा बयान दिया था। जो काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा था कि आपकी सेक्शुअल पसंद जो भी हों, उन्हें आपके बिस्तर तक ही रहनी चाहिए। लेकिन अब कंगना कुछ और ही कह रही हैं। उनका कहना है कि शादी दिल का मामला है। जब दिल मिल गए तो पसंद की बात कहां से आती है।
कंगना रनौत ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,”जो शादी होती है, वो दिल के रिश्ते होते हैं, ये सब ही जानते हैं। जब लोगों के दिल मिल गए हैं, बाकी कुछ लोगों की जो पसंद है उसमें हम क्या बोल सकते हैं।” कंगना के इस बयान के बाद राइटर अपूर्व असरानी जिन्होंने खुद ये माना कि वह गे हैं, उन्होंने एक्ट्रेस का धन्यवाद किया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”एक व्यक्ति को लिबरल मीडिया द्वारा रद्द कर दिया गया है, उसे एक राय का अधिकार नहीं है? भले ही उसका बयान मानवीय, बहादुर और सामयिक हो? कंगना रनौत Marriage Equality के लिए बोलती हैं। कुछ ऐसा जो ज्यादातर फिल्मी सितारे करने से कतराते रहे हैं। एक रानी से दूसरी रानी तक, थैंक्यू,” अपूर्वा।”
कंगना ने सेम सेक्स मैरिज पर पहले कही थी ये बात
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने इससे पहले लंबे चौड़े ट्वीट किए थे, जिसमें उन्होंने लिखा था,”चाहे आप एक पुरुष / महिला / कुछ और हों, आपके लिंग का आपके अलावा किसी के लिए कोई महत्व नहीं है, कृपया समझें। मॉडर्न दुनिया में हम अभिनेत्रियों या महिला निर्देशकों जैसे शब्दों का भी उपयोग नहीं करते हैं, हम उन्हें अभिनेता और निर्देशक कहते हैं।”
“आप दुनिया में क्या करते हैं यह आपकी पहचान है, न कि आप बिस्तर में क्या करते हैं। आपकी सेक्शुअल पसंद जो भी हो, उन्हें आपके बिस्तर में ही रहना चाहिए। उसे अपनी पहचान या मेडल न बनाएं और हर जगह उसका प्रचार न करें। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर उस व्यक्ति का गला काटने के लिए छुरी लेकर न घूमें जो आपके जेंडर से सहमत नहीं है।”
कंगना ने आगे लिखा,”मैं फिर कह रही हूं कि आपका जेंडर आपकी पहचान नहीं है, इसे इस तरह से न बनाएं। मैं ग्रामीण क्षेत्र की महिला हूं जीवन ने मुझे कोई रियायत नहीं दी मुझे अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं, निर्माताओं और लेखकों की दुनिया में अपनी जगह बनानी पड़ी।” कंगना ने अपने ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए और भी कई बातें लिखी थीं।