कंगना रनौत के परिवार में मातम छाया हुआ है, उनकी नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने नानी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी है और बताया कि उनकी नानी का कल रात निधन हो गया है और परिवार शोक में है। कंगना ने उनकी नानी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने को कहा है।
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नानी के साथ चार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में लिखा है, “कल रात मेरी नानी जी इंद्राणी ठाकुर जी देहांत हुआ। सारा परिवार शोक में है, कृपया उनके लिए प्रार्थना करिए।” तस्वीर में कंगना अपनी नानी के साथ बैठी हैं और दोनों हंस रहे हैं।
दूसरी तस्वीर में कंगना ने लिखा, “मेरी नानी एक बेहतरीन इंसान थीं, उनके 5 बच्चे थे, नाना जी के पास कम संसाधन था, लेकिन फिर भी नानी ने अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाया और यहां तक की उन्होंने अपनी शादीशुदा बेटी से कहा कि वो नौकरी करें और अपना खुद का करियर बनाए। उनकी बेटियों को सरकारी नौकरी मिली भी जो उस जमाने में मुश्किल से मिलती थी। उनके पांचों बच्चे जिनमें औरतें भी थी सबका अपना करियर था। वो अपने बच्चों के करियर से बहुत खुश थीं।

य
य
कंगना ने एक और स्टोरी में लिखा, “हम अपनी नानी जी के शुक्रगुजार हैं, मेरी नानी जी 5 फुट 8 इंच लंबी थीं जो पहाड़ की औरतों के लिए बड़ी बात है। मुझे उनके लंबाई, हेल्थ और मेटाबोलिज्म मिला। मेरी नानी जी बहुत हेल्दी और इतना जिंदा दिल इंसान थी कि वो 100 साल से ज्यादा जी गईं और वो अपना सारा काम खुद करती थीं।
कुछ दिन पहले वो अपना कमरा साफ कर रही थीं और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया, इसके कारण वो बेड पर आ गईं और उनके लिए ये बहुत दर्दनाक था। उन्होंने एक खूबसूरत लाइफ जी और हम सबके लिए मिसाल बन गईं। वो हमेशा हमारे डीएनए और हमारी उपस्थिति में जिंदा रहेंगी। वो हमेशा याद आएंगी।”