बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘तेजस’ को लोगों का मिला जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। फिल्म को पहले दिन ही दर्शकों से बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला था।

60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों में केवल 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है और इससे एक्ट्रेस काफी परेशान नजर आ रही हैं।

लोग कंगना रनौत और उनकी फिल्म की असफलता को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें लिख रहे हैं। जहां पहले कंगना ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस से मदद की गुहार लगाई थी, तो वहीं अब कंगना ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘तेजस’ को बुरा भला कहने वालों को बद्दुआ दी है।

कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर कर क्या लिखा

दरअसल कंगना रनौत के फैन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘उन लोगों को बेहद शर्म आनी चाहिए जो जश्न मना रहे हैं और एक ऐसी लड़की के लिए बुरा चाह रहे हैं जिन्होंने अपने दम पर खुद को बनाया है, जो आउटसाइडर है, जिसने बॉलीवुड की रूढ़िवादिता को तोड़ा है। मूर्खों का ये झुंड कितना बेवकूफ है। आपको प्यार और अधिक शक्ति मिले कंगना।’

अपने इस फैन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि ‘वो सभी लोग जो मेरा बुरा चाहते हैं, उनका जीवन हमेशा दुखों से भरा रहेगा, क्योंकि उन्हें जीवन भर हर दिन मेरा गौरव ही देखना होगा। क्योकि मैंने महज 15 साल की उम्र में बिना कुछ लिए अपना घर छोड़ दिया था, तब से मैं लगातार अपने भाग्य को संवार रही हूं। ये इस बात का सबूत है कि मैं महिला सशक्तिकरण और अपने देश भारत के लिए महत्वपूर्ण काम करने के लिए बनाई गई हूं। अब मैं उनके खुद के मानसिक स्वास्थ्य के लिए उनसे मेरे फैन क्लबों में शामिल होने की विनती करती हूं, इस तरह वे बड़ी योजना के साथ जुड़ जाएंगे। मैं चाहती हूं कि मेरे चाहनेवाले उनके प्रति दयालु हों और उन्हें रास्ता दिखाएं।’

एक्ट्रेस वर्कफ्रंट

कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘तेजस’ में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। तेजस से पहले कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ और ‘चंद्रमुखी 2’ भी रिलीज हो चुकी है, लेकिन ये दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं। ऐसे में अब कंगना रनौत को अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ से काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी।