बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 23 मार्च को अपना 30वां जन्मदिन मनाया। अपनी एक्टिंग और लुक्स के अलावा अपने तीखे बयानों के लिए मशहूर कंगना ने अपने इस जन्मदिन पर खुद को एक नायाब तोहफा भेंट किया। यह गिफ्ट था एक आलीशान बंगला जिसे कंगना विशेष फरमाइश पर डिजाइन और डेकोरेट कराया था। एनडीटीवी के सूत्रों के मुताबिक यह एक तीन मंजिला बंगला है। कंगना लंबे वक्त से खुद के ऑफिस स्पेस का सपना देख रही थी और इस साल अपने निर्देशन में किए जाने वाले एक प्रोजेक्ट को शुरू करना चाहती थीं। वह निकट भविष्य में प्रोडक्शन का काम भी संभालना चाहती हैं।
जानकारी के मुताबिक कंगना अपने जन्मदिन पर अपनी अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका के काम में व्यस्त होने वाली थीं लेकिन उससे पहले वह अपने परिवार के साथ वैष्णों देवी पहुंचीं। यहां पर उन्होंने देवी मां का आशीवार्द लिया और मन्नतें मांगीं। खबरों के मुताबिक कंगना की यह ट्रिप उनके नए घर के चलते भी थी। उनका यह नया बंगला उनके खार स्थित घर के पास है। कंगना ने इस घर को कुछ इस तरह डिजाइन कराया है कि उन्हें पहाड़ी फीलिंग आए। घर की इंटीरियर डिजाइनिंग और बाकी चीजों के लिए कंगना ने एक बार फिर इंटीरियर डिजाइनर शबनम गुप्ता की मदद ली।
कंगना काफी वक्त से केतन मेहता की अगली फिल्म झांसी की रानी की बायोपिक के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं। वह पिछले 2 साल से घुड़सवारी और तलवार चलाना सीख रही हैं। अब फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है। हालांकि फिल्म का निर्देशन केतन मेहता नहीं बल्कि तेलुगू फिल्ममेकर क्रिस करेंगे। क्रिस वही फिल्ममेकर हैं जिन्होंने गब्बर इज बैक फिल्म का निर्देशन किया था। क्रिस की इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है जो कि बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी हिट फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।