बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत अक्सर अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वो अपने किसी ने किसी बयान को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस मुखर होकर सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने गांधी जयंती पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इस पोस्ट के बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। गांधी जी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि देश के पिता नहीं, लाल होते हैं। उनकी इस पोस्ट के बाद लोग उनके पुराने दिए बयान की याद दिला रहे हैं और जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उनका आजादी वाले बयान से लेकर नाथूराम गोडसे के सपोर्ट में पोस्ट लिखने तक को लोग शेयर कर कर रहे हैं।

इन विवादों के बीच कंगना रनौत का नाथूराम गोडसे के सपोर्ट में किया ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। लोग उनकी पोस्ट पर इसे फिर से शेयर कर रहे हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं उनकी इस पोस्ट के बार में।

दरअसल, कंगना रनौत का नाथूराम गोडसे को समर्थन वाला ट्वीट 3 साल पुराना है, जो कि अब एक्स यानी कि ट्विटर से हटा दिया गया है। इसमें एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘हर कहानी के तीन पहलू होते हैं। एक आपका, एक मेरा और एक सच… अच्छी कहानी कहने वाला बंधा नहीं होता है ना ही छिपाता है।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा था, ‘इसलिए हमारी किताबें बेकार हैं। ये पूरी तरह से दिखावा करने वाली हैं।’ इसे शेयर करने के साथ ही हैश टैग नाथूराम गोडसे का भी इस्तेमाल किया था, जिसके बाद कंगना ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं और उनकी इस पोस्ट का जमकर विरोध किया गया था। बाद में उन्होंने इस मामले पर रिएक्शन भी दिया था। कंगना ने इस पोस्ट को गांधी जी की पुण्यतिथि पर शेयर की थी।

गांधी जयंती पर शेयर किया अपना वीडियो

वहीं, गांधी जयंती के मौके पर कंगना रनौत ने दो पोस्ट शेयर की है। पहली इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें लिखा है, ‘देश के पिता नहीं, लाल होते हैं।’ इसके साथ ही दूसरी पोस्ट में उन्होंने अपना वीडियो एक्स पर शेयर किया है। इसमें वो कह रही हैं, ‘स्वच्छता भी उतनी ही जरूरी है, जितनी की आजादी। महात्मा गांधी जी की जयंती पर उनके इस दृष्टिकोण को आगे ले जा रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी जी। इस गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान की थीम है- स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता। यही सही मायने में हमारे भारत की संपत्ति है। ना कि सिर्फ डिफेंस और इकोनॉमी। संस्कार और स्वभाव में भी हमारा देश सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। ताकि हमारे देश की आने वाली पीढ़ी सभी के लिए संवेदनशील हो तो आइए इस साल स्वच्छता अभियान मनाते हैं। स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता।’

कंगना की इस पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि आखिर उन्हें गांधी जी की लोकप्रियता समझ आ गई। इसके अलावा भी अन्य लोग गांधी जी के विचारों को शेयर कर रहे हैं और कंगना के गोडसे के समर्थन वाले पोस्ट को शेयर कर रहे हैं। हालांकि, इस पर एक्ट्रेस की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।