अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। दरअसल फिल्म की लेखिका कनिका डिल्लों के पुराने ट्वीट्स को लेकर ये सारा बवाल खड़ा हुआ है। कनिका के पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने मोदी सरकार को गलत बताया था।
कनिका के पुराने ट्वीट्स कोरोना काल से जुड़े हैं। यूजर्स लेखिका की विचारधारा से बेहद नाराज हैं और अक्षक कुमार के हैशटैग के साथ फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
कंगना ने बताया हिंदू विरोधी
बता दें कि सोशल मीडिया पर हो रहे इस विवाद के बाद कनिका डिल्लों ने अपने सभी विवादित ट्वीट डिलीट कर दिए हैं। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी कनिका के ट्वीट डिलीट करने पर प्रतिक्रिया दी है।
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा,”हाहाहा उन्हें आर्थिक नुकसान से ज्यादा किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता… सिर्फ आर्थिक नुकसान का डर ही उनसे हिंदू फोबिक और भारत विरोधी ट्वीट डिलीट करा सकता है… और कुछ नहीं।”
कोरोना काल में कनिका ने किए थे हिंदू विरोधी ट्वीट
दरअसल कनिका ढिल्लों ने कोरोना काल में मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कई ट्वीट किए थे। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। साल 2021, 29 अप्रैल कोरोना महामारी काल में कनिका ने एक खबर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था,’अस्पताल के बिस्तर के इंतजार में पार्किंग में मरना…ये अच्छे दिन हैं! भारत सुपर पावर है! और गौ माता का मूत्र पीने से कोरोना चला जाएगा।’ आगे कनिका के लिखा था,”आपको लगता है कि एक दिन भारत की गाय भी चुनाव लड़ेगी? चूंकि वे हमारे मंत्रियों की तुलना में अधिक समाधान-लाभ और सुरक्षा प्रदान करती हैं! पवित्र गाय! जय गईया माता की।”
हिंदुस्तान को कहा था लिंचिस्तान
कनिका का एक ट्वीट और वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत देश को लिंचिस्तान कहा था। कनिका ने अकबर खान की हत्या से जुड़े मामले में लिखा था कि गौ-माता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान! लिंचिस्तान! गौमाता भी डरी हुई हैं और थक गई हैं! वह भी देश छोड़कर यूएस जाना चाहती हैं और तब तक ट्रंप को झेलने को तैयार हैं जब तक कि हिंदुस्तान में शांति, सामान्य बुद्धि और इंसानियत नहीं लौट आती।”