बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने रणवीर कपूर की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और फिल्म की कमाई पर सवाल खड़े किये हैं। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई के नकली आंकड़े जारी किये जा रहे हैं। उन्होंने करण जौहर को भी चुनौती दी है।

कंगना ने ब्रह्मास्त्र की कमाई पर उठाए सवाल

कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ब्रह्मास्त्र के बारे में पोस्ट करते हुए फिल्म के हिट होने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने लिखा कि फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है और रविवार को बड़ी हिट हो गई। यही नहीं इसने तीन गुना मुनाफा भी कमा लिया वो भी 250 करोड़ (वह भी एक नकली आंकड़ा)। फिल्म वीएफएक्स सहित 650 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। चूंकि प्राइम फोकस फिल्म का को-प्रोड्यूसर है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वीएफएक्स में कुछ खर्चा नहीं हुआ होगा। गणितज्ञ करण जौहर का गणित हमको भी सीखना है।

करण जौहर को दी चुनौती

एक्ट्रेस ने अपनी अगली पोस्ट में ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये माफिया के पेरोल पर है। इन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ को एक दिन में एक बड़ी हिट घोषित कर दिया।

इन्होंने मेरी फिल्म मणिकर्णिका के खिलाफ अभियान शुरू किया था और फ्लॉप फिल्म घोषित किया। आप जो बोते हैं वही काटते हैं। अब मैं इस गणित को समझना चाहती हूं। मैं गुप्त साजिश नहीं करती, मैं पीठ में छुरा नहीं घोंपती हूं। मैं खुले तौर पर और सही तरीके से चुनौती देती हूं।

करण जौहर का इंटरव्यू करना चाहती हैं कंगना

कंगना ने आगे लिखा कि मैं करण जौहर का इंटरव्यू लेना चाहती हूं। मैं उनसे समझना चाहती हूं कि आखिर वह ‘ब्रह्मास्त्र’ का नेट कलेक्शन बताने के बजाय ग्रॉस कलेक्शन क्यों बता रहे हैं? करण जौहर जी, प्लीज इस पर प्रकाश डालिए और हमें बताएं, क्योंकि मुझे डर है कि फिल्म माफिया और हम जैसे लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं।

कंगना ने अयान मुखर्जी के लिए कही थी यह बात

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने ब्रह्मास्त्र पर निशाना साधा है। इससे पहले भी कंगना ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि जो भी लोग ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने के बाद अयान मुखर्जी को जीनियस बता रहे हैं, उन्हें जेल में डाल देना चाहिए। यही नहीं कंगना ने क्रिटिक केआरके की गिरफ्तारी के पीछे भी अयान मुखर्जी का हाथ बताया था।