बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बात को पूरी दुनिया के सामने बड़ी बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। अपने दिए बयानों के चलते अभिनेत्री अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके बयानों की वजह से कई बार विवाद भी हो जाते हैं। हालांकि एक्ट्रेस को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। अब हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए राजनीति में एंट्री के संकेत दिए। एक्ट्रेस ने कहा कि यदि बीजेपी चाहेगी तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस के इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान ने टिप्पणी की है।
केआरके ने एक्ट्रेस पर कसा तंज
कमाल आर. खान ने कंगना रनौत के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ओके! कंगना रनौत मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह समझ गई हैं कि पैसा और सत्ता तो राजनीति में ही होते हैं। इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि जरा सोचिए अगर कंगना रनौत सूचना एवं प्रसारण मंत्री हैं और KRK सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष हैं। कसम से बॉलीवुड के तो मजे ही आ जाएंगे!
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। राम नाम के यूजर ने लिखा कि इतना काम किया है अपनी छवि बनाने के लिए चुनाव लड़ने का मौका तो मिल ही जाएगा। राधिका नाम की यूजर ने लिखा कि केआरके भाई आप भी चुनाव लड़ लो। एक यूजर ने लिखा पावर के लिए ही तो आप भी आरएसएस ज्वाइन करने वाले थे। रिजवी नाम के यूजर ने लिखा कि जनता जिन लोगों की 3 घंटे की फिल्म नहीं देखना चाहती उन्हें 5 साल कैसे देखेगी।
जेपी नड्डा ने किया कंगना का स्वागत
कंगना के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम तो सबको चाहते हैं कि वे आएं, क्योंकि पीएम मोदी हमारी पार्टी के नेता हैं और प्रधानमंत्री हैं। उनसे प्रभावित होकर देश में अच्छा वातावरण बना है। इसमें वे भी शामिल होना चाहती हैं तो उनका स्वागत है। जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है तो टिकट देना यह अकेला मेरा फैसला नहीं होता है। उनकी जिम्मेदारी पार्टी तय करेगी।