करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन का कारण हर किसी को हैरान कर रहा है, वो लंदन में थे और पोलो खेलते वक्त उनके मुंह में मधुमक्खी घुस गई थी और उनका विंड पाइप ब्लॉक होने के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके निधन की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया है। 12 जून का उन्होंने आखिरी सांस ली और उसी दिन अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होने से 242 लोगों की मौत हो गई। कंगना रनौत ने संजय कपूर के निधन को दुखद बताया है और साथ-साथ इस साल होने वाली घटनाओं को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, “एक और अविश्वसनीय घटना में, संजय कपूर (करिश्मा कपूर के पूर्व पति) पोलो ग्राउंड पर थे, एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई (हां, पोलो ग्राउंड पर मधुमक्खी) और उन्हें डंक मार दिया और उनकी सांस की नली बंद हो गई, वे सांस नहीं ले पा रहे थे इसलिए उन्होंने खेल को रोकने के लिए कहा लेकिन तुरंत ही कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। बहुत दुखद खबर।”
कंगना ने आगे लिखा, “इसके अलावा, मैं 2025 में हमारे जीवन में आने वाली सभी विचित्र घटनाओं को समझने की कोशिश कर चुकी हूं। सभी सुरक्षित रहें और भगवान से प्रार्थना करते रहें।” कंगना ने हाथ जोड़कर इमोटिकॉन के साथ अपना पोस्ट खत्म किया।

