बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं। जिन्हें काफी पसंद किया गया।
इस फिल्म का डायरेक्टर से लेकर प्रड्यूसर और एक्टिंग कंगना रनौत ने खुद की है। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। ये फिल्म भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की सबसे विवादास्पद घटना ‘इमरजेंसी’ पर बेस्ड है जो इंदिरा गांधी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। वहीं अब कंगना ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अब दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है।
इस दिन रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’
कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज की घोषणा कर दी है। एक्ट्रेस ने फिल्म का एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्टर में एक्ट्रेस इंदिरा गांधी के रोल में नजर आ रही हैं।
इसी पोस्ट में अखबार के पन्नों पर जहां ‘इमरजेंसी’ की खबरें दिख रही हैं। पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा कि ‘भारत के अंधेरे काल के पीछे की कहानी खुलने जा रही है। इमरजेंसी 14 जून 2024 को रिलीज होने जा रही है। सबसे खूंखार और भयंकर प्रधानमंत्री के रूप में गरजने को तैयार है। आइए इसके गवाह बनते हैं।’
कंगना ने आगे लिखा कि ‘इमरजेंसी मेरी सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और मणिकर्णिका के बाद दूसरी निर्देशित फिल्म है, इस बड़े बजट, भव्य पीरियड ड्रामा के लिए हमारे पास बेस्ट इंडियन और इंटरनैशनल टैलेंट एक साथ आ रहे हैं।’ यह फिल्म पहले नवंबर 2023 में रिलीज होने वाली थी। बता दें कि कंगना रनौत की इस फिल्म का मुकाबला कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ से होगा।
फिल्म की स्टारकास्ट
वहीं फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो कंगना रनौत जहां इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी तो वहीं जेपी नारायण की भूमिका में अनुपम खेर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में श्रेयस तलपड़े और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में मिलिंद सोमन नजर आएंगे। फिल्म महिमा चौधरी, दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।