डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। दुनियाभर में लोग उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने ट्रंप की जीत के ऐलान से पहले ही उन्हें बधाई दे दी थी और वो भी बेहद अलग अंदाज में। कंगना ने X (ट्विटर) पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ एलन मस्क की ऐसी मजेदार तस्वीर शेयर की, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल कंगना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें रैली के बीच डोनाल्ड ट्रंप भगवा रंग की ओपन गाड़ी में भगवा कुर्ता और सफेद जैकेट पहने जनता की तरफ हाथ दिखा रहे हैं। उनके साथ एलन मस्क हुबहू योगी आदित्यनाथ की तरह भगवा कपड़े पहने खड़े हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “ट्विटर पर आज का बेस्ट मीम। बधाई हो डोनाल्ड ट्रंप।”
ये एक एआई जनेरेटेड तस्वीर है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कंगना के ट्वीट पर भी तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं। वहीं एक यूजर ने कंगना के कमला हैरिस की हार पर खुशी जताने को लेकर आलोचना की है। मनीष कुमार वर्मा ने कंगना द्वारा शेयर की तस्वीर को कमेंट बॉक्स में पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत की हिन्दू शेरनी एक महिला जो भारतीय मुल्क की है उसके हारने पर खुशी जता रही हैं। आप देख सकते है इनकी कोई विचारधारा नहीं है सिर्फ कपड़े देख खुशी हुई उनको।”
य
आपको बता दें कि ट्विटर से पहले कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस साल की शुरुआत में हुई गोली वाली घटना का जिक्र किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, “अगर में अमेरिकन होती, तो मैं उसे वोट देती जिसे गोली लगी, वह इससे बच गया, उठ गया, अपना भाषण जारी रखा, टोटल किलर।”
वहीं अमिताभ बच्चन ने X पर कमला हैरिस की हार को लेकर पोस्ट किया और उनकी हार पर हिम्मत देने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, “हार गए तो क्या? जीतने का लक्ष्य बन गया। जीतते रहते तो बढ़ने का लक्ष्य कैसे बनता।”
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में ही कंगना ने जीत हासिल की है। वह हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा की उम्मीदवार बनकर चुनाव में लड़ी थीं और जीत गईं। उनकी जीत पर बॉलीवुड के लोगों ने उन्हें जमकर बधाई दी थी। खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
y