भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इन हालातों में वो लगातार अपने रिएक्शन दे रही हैं। पहलगाम हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया गया, जिसके बाद पाकिस्तान, देश पर हमला करने का असफल प्रयास कर रहा है। इसी बीच कंगना ने पाकिस्तान की तुलना कॉकरोच से कर दी है।

कंगना ने UNSC मीटिंग की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है और इसके साथ लिखा है, “आतंकवादियों से भरा हुआ घटिया, गंदा राष्ट्र। इसे तो दुनिया के नक्शे से भी बाहर फेंक देना चाहिए। कंगना का ये पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और हर भारतीय उन्हें सपोर्ट कर रहा है।

कंगना ने इससे पहले भी भारत-पाक तनाव पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “देश युद्ध की स्थिति में है और हम सभी घबराए हुए हैं। हमारी जो सेना है, मैंने आज भी एक नोट इंस्टाग्राम पर डाला, जो हमारी रक्षा करते हैं, भगवान उनकी रक्षा करें और उन्हें बहुत ज्यादा कामयाबी दें। हम सब प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा देश हर खतरे से दूर रहे। तो जैसे कहते हैं ना, हमें खतरा नहीं हम खुद खतरा हैं। सुरक्षा बल हमारी रक्षा करते हैं, भगवान उनकी रक्षा करें…पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा है। हमारी माताओं और बेटियों को देखते ही उनके पतियों को गोलियों से भून दिया गया…उन मौतों का बदला लिया जा रहा है।”

इसके अलावा कंगना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च वाले दिन कहा था कि आतंक नहीं सहा जाएगा। कंगना ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें पहलगाम में हुई हत्याओं के बाद के हालात, पीएम मोदी का भाषण जिसमें वो कह रहे हैं, ‘आतंकियों की बची कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।’ और ऑपरेशन सिंदूर का मंजर दिखाया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…