ओलंपिक डिसक्वालिफिकेशन के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। पहले उनके फाइनल तक बाहर होने पर और अब इस खबर ने तमाम भारतीयों का दिल तोड़ दिया है। दो दिन पहले तक लोग उनके फाइनल में जाने का जश्न मना रहे थे और एक ही रात में सब बदल गया। कंगना रनौत ने पहले उन्हें कटाक्ष करते हुए फाइनल में पहुंचने की बधाई दी थी और अब उन्हें सांत्वना देती नजर आ रही हैं। जिसके लिए लोग कह रहे हैं कि पहले कंगना ने उन्हें ताना मारा और अब हमदर्दी दिखाने का नाटक कर रही हैं।
दरअसल कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है। एक पोस्ट में भारत का नक्शा है और विनेश की एनिमेटेड तस्वीर है। भारत के नक्शे पर तिरंगा लहरा रहा है और विनेश उदास बैठी हैं। इसके साथ लिखा है, “मत रो विनेश, पूरा देश आपके साथ खड़ा है।” इसके बाद एक और स्टोरी है, जिसमें विनेश अस्पताल के बेड पर बैठी हैं और कंगना ने उनके लिए शेरनी शब्द लिखा है।
पहले क्या बोली थीं कंगना?
कंगना ने पहले विनेश के फाइनल में पहुंचने पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें विनेश की हाथ में तिरंगा लिए खड़ी थीं। तस्वीर के साथ में कंगना ने लिखा था, “भारत के पहले गोल्ड मेडल का इंतजार है। विनेश फोगाट ने एक समय पर प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाए थे। फिर भी उन्हें देश को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला, बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं मिली। ये ही महान भारत और लोकतंत्र की खूबसूरती है।”


आपको बता दें कि विनेश के डिसक्वालिफिकेशन पर तमाम एक्टर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। आलिया भट्ट ने लिखा था कि इस दुख से न केवल विनेश का दिल टूटा है, बल्कि हर किसी का दिल टूट गया है। इसके साथ ही उन्होंने विनेश को प्रेरणा बताया था। स्वरा भास्कर, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने विनेश को लेकर पोस्ट किए।
हर कोई उनके डिसक्वालिफिकेशन से बेहद दुखी है और इसके बाद अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है। विनेश ने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह कुश्ती से संन्यास ले रही हैं। उन्होंने लिखा है कि कुश्ती उनसे जीत गई और वह हार गईं।