रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में शुमार है। कंगना को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सोशल मीडिया पर कंगना का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कंगना अभिनेता अनुपम खेर से अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती हुई नजर आ रही हैं। कंगना ने अनुपम खेर को बताया कि जब वह मुंबई आईं तो उनके पास किराया देने तक के पैसे नहीं थे। वह मात्र 1500 रुपए लेकर आई थीं और अनुपम खेर ने बताया कि वह केवल 37 रुपए लेकर ही मुंबई आए थे।

अनुपम खेर कंगना से सवाल करते हैं, “आप जब पहली बार मुंबई आईं तो सबसे पहला घर आपने कहां लिया था?” कंगना सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं, ”जब मैं पहली बार मुंबई आई तो मैं किराए के घर में रहती थी। वर्सोवा में मैंने किराए पर फ्लैट लिया। उस जगह पर मेड या लोअर क्लास के लोग रहते थे। फ्लैट का किराया 10 हजार रुपए महीना था। जब भी मुझसे कोई घर का पता पूछता और मैं बताती तो लोग अजीब तरह से रिएक्ट करते।”

Kangana Ranaut, kangana looks beautiful in Manikarnika, manikarnika getup of kangana, kangana ranaut picture came from Manikarnika set, the sets of Manikarnika - The Queen of Jhansi, Manikarnika, The Queen of Jhansi, entertainmnet news, bollywood news, television news, entertainment news बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत[/caption]

कंगना ने बताया, ”अपना पहला घर फिल्म ‘फैशन’ के बाद अफोर्ड कर सकी। बिल्डिंग का नाम लता सोनी है।” जब कंगना से अनुपम खेर ने सवाल किया, ”आपके साथ ऐसा कौन सा हादसा हुआ, जिसके बाद आपको लगा कि ये नहीं होना चाहिए था।” कंगना ने कहा, “सर, मेरी कोई सॉफ्ट स्टोरी नहीं है, इसलिए मैं यह बात शेयर कर रही हूं कि जब मैं मुंबई आई तो कुछ लोगों ने मुझे एकदम हाउस अरेस्ट पर रख दिया, ताकि मैं अपने पेरेंट्स को नहीं बता पाऊं। हेल्प और गाइडेंस के नाम पर मुझे परेशान किया गया था। जो लड़कियां इस इंडस्ट्री में आना चाहती हैं, मैं उनको बताना चाहती हूं कि यहां ऐसे लोग भी हैं जो आपको सपोर्ट करने के नाम पर ट्रबल भी करते हैं।”