बॉलीवुड से लेकर पॉलिटिक्स तक में कदम रख चुकीं एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह इंडस्ट्री और देश-विदेश से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर देते हुए नजर आती हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने डेटिंग ऐप और लिव-इन रिलेशनशिप जैसे मुद्दों को लेकर बात की है। साथ ही यह भी कहा है कि ये हमारी भारतीय संस्कृति को बर्बाद कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि कंगना ने क्या कहा है।
डेटिंग ऐप्स को बताया ‘गटर’
हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में जब कंगना से पूछा गया कि जेन-जी को देखकर आपने क्या कभी किसी डेटिंग ऐप पर जाने के बारे में नहीं सोचा। इस पर एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब दिया, “नहीं, वो गटर है। सबकी जरूरतें होती हैं- हर तरह की जरूरतें। महिला होने के नाते फाइनेंशियल नीड्स, मर्द होने के नाते फाइनेंशियल नीड्स फिजिकल नीड्स, हर किसी की अपनी नीड्स होती हैं, लेकिन उन्हें कैसे पूरा करें? यही सवाल है। क्या हम इसे अच्छे और समझदारी से करते हैं या हम इसे और भी बेढंगे तरीके से करते हैं, जैसे किसी की तलाश में हर रात निकल जाना?”
इसके आगे उन्होंने कहा, “डेटिंग यही बोल रहे हो ना हर रात निकल जाना ढूंढने, यह क्या है। यह एक भयानक स्थिति है। मैं तो उसको नीच कैटेगरी ही सोचूंगी। नीच से नीच कैटेगरी मैं सोचूंगी। मैं तो सोच भी नहीं सकती ऐसे लोगों के संपर्क में आना, जो इस तरह की प्रैक्टिस करते हैं।” इसके बाद होस्ट ने कहा कि मैं जज नहीं करता। अगर कोई ऐसा करना चाहता है, तो कर सकता है।
फिर कंगना ने उनसे पूछा कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्योंकि आपको डर है कि कोई आपकी इस राय के लिए ट्रोल करेगा। क्या आप अपने छोटे भाई या बहन के लिए भी यही चाहेंगे? मुझे नहीं लगता कि कोई भी आम इंसान जिसे कोई समस्या नहीं है, डेटिंग ऐप पर जाना पसंद करेगा।
मेरे जैसे लोग डेटिंग ऐप्स पर नहीं मिलेंगे
कंगना ने आगे कहा कि आपको अपने ऑफिस में या जिस कॉलेजों में आप पढ़ते हैं या आपके माता-पिता ने आपके लिए अरेंज मैरिज के लिए चुने गए पार्टनर में अच्छे लोग मिलते हैं। डेटिंग ऐप्स पर सिर्फ असफल लोग ही आते हैं और इन लोगों को अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए थेरेपी की जरूरत होती है, न कि उस मान्यता की जो वे ऑनलाइन चाहते हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, “आपको डेटिंग ऐप्स पर मेरे जैसे लोग नहीं मिलेंगे। आपको वहां सिर्फ हारे हुए लोग ही मिलेंगे, वो लोग जिन्होंने अपनी लाइफ में कुछ हासिल नहीं किया। अगर आप ऑफिस में, अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के जरिए किसी से नहीं मिल पाए हैं और आप डेटिंग ऐप पर आ गए हैं, तो सोचिए आप किस तरह के इंसान हैं।”
लिव-इन रिलेशनशिप पर कही ये बात
इसके बाद होस्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में बात की और कंगना से पूछा कि वह इस बारे में क्या सोचती हैं। कंगना ने बताया कि उन्हें लगता है कि लिव-इन रिलेशनशिप महिलाओं के लिए अच्छे नहीं हैं, क्योंकि पुरुष हंटर होते हैं, जो किसी भी महिला को गर्भवती करके भाग सकते हैं। कंगना ने कहा, “हमारे समाज में शादी बहुत जरुरी है और यह एक पुरुष द्वारा अपनी पत्नी के लिए वफादार रहने का वादा होता है।
आजकल आप लिव-इन रिलेशनशिप जैसे नए विचारों के बारे में सुनते हैं। मैं लाइफ टाइम रिश्तों में रही हूं और मैंने ऐसे लोगों को भी देखा है जो ऐसे काम करते हैं, लेकिन मैं आपको विश्वास दिला सकती हूं कि ये महिलाओं के अनुकूल नहीं हैं। एबॉर्शन कराने में आपकी मदद कौन करेगा? अगर कल आप लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान प्रेग्नेंट हो जाती हैं, तो आपकी देखभाल कौन करेगा?”
जब कंगना से यह कहा गया कि लिव-इन रहना गैरकानूनी नहीं है, तो कंगना ने कहा कि ज्यादातर कानून महिलाओं के अनुकूल हैं, क्योंकि वे उन्हें पुरुषों से बचाने के लिए बनाए गए हैं। चाहे हम खुद को कितना भी सशक्त बना लें या किताबों और सर्वेक्षणों से खुद को शिक्षित कर लें, लेकिन साइंटिफिकली रूप से कहें तो पुरुष अलग-अलग सेक्शन में बंट सकते हैं और महिलाएं नहीं।