कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं।

काफी समय से चर्चा चल रही है कि आखिर कंगना किसे डेट कर रही हैं। कंगना के फैंस उनके दुलहन बनने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस कई बार अपनी डेटिंग और शादी को लेकर हिंट दे चुकीं है।

इसी बीच खबरें थे कि एक्ट्रेस ईज माई ट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी को डेट कर रही हैं। एक्ट्रेस की निशांत के साथ कई फोटोज भी वायरल हुई थीं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस निशांत पिट्टी संग रिलेशनशिप में हैं। हालांकि अब इस सभी खबरों पर एक्ट्रेस ने विराम लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, और बताया है कि वह निशांत को नहीं बल्कि किसी और को डेट कर रही हैं।

कैसे शुरू हुई निशांत पिट्टी संग डेटिंग की खबरें

दरअसल कंगना रनौत हाल ही में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंची थीं, जहां से वह लगातार फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने निशांत पिट्टी के साथ भी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों के सामने आते ही गॉसिप गलियारों में सुगबुगाहट शुरू हो गई कि एक्ट्रेस निशांत को डेट कर रही हैं। अब इन खबरों का कंगना रनौत ने खंडन किया है।

कंगना ने डेटिंग की खबरों पर क्या कहा

कंगना रनौत ने डेटिंग की खबर का एक स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘मीडिया से मेरा विनम्र अनुरोध है, कृपया गलत सूचना न फैलाएं। निशांत जी खुशहाल शादीशुदा हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूं। सही समय का इंतजार करें, कृपया हमें शर्मिंदा न करें, एक युवा महिला को हर दिन एक नए पुरुष से जोड़ना अच्छा नहीं है, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने एक साथ तस्वीरें क्लिक कीं। कृपया ऐसा न करें।’

हेयर स्टायलिस्ट संग भी जुड़ा नाम

कंगना रनौत का बीते दिनों सैलून ओनर के साथ भी नाम जुड़ा था। इन खबरों पर भी एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘मुझे उस रहस्यमय आदमी के बारे में बहुत सारे कॉल और संदेश मिल रहे हैं जिसके साथ मैं अकसर सैलून के बाहर घूमती हूं। एक महिला और आदमी के बीच कई संबंध हो सकते हैं। वे सहकर्मी, भाई-बहन, काम पर दोस्त हो सकते हैं।’