बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) राजनीति में एंट्री के बाद खुश नहीं लग रही हैं। उन्होंने राजनीति को लेकर काफी कुछ शेयर किया है। उनका मानना है कि शायद वो जनता की सेवा करने के लिए परफेक्ट नहीं हैं। उनके ऐसे बयानों के बाद फैंस को संशय होने लगा है कि वो शायद ही अगली बार चुनाव में खड़ी होंगी। उन्होंने ये भी कहा कि सांसद के साथ उनको एक नौकरी की जरूरत है। उन्होंने सांसद बनने के बाद सिर्फ एक फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज की है। राजनीति को महंगा शौक बताने के साथ ही अब एक्ट्रेस का एक और बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे फिल्मी करियर और राजनीति में से किसी एक और चुनने के लिए कहा जाता है। इस प्रश्न के चुनाव ने सभी को हिलाकर रख दिया और कहा कि घर चलाने के लिए उनको एक जॉब की जरूरत है। चलिए बताते हैं कंगना ने क्या कुछ कहा।

दरअसल, कंगना रनौत ने हाल ही में टाइम्स नाऊ के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर से लेकर राजनीति तक के सफर और सामाजिक मुद्दों समेत कई चीजों पर विचार रखे। इसी बीच उनसे रैपिड राउंड में कई सवाल किए गए, जिसके उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। इसी बीच उनसे सवाल किया गया कि ‘पॉलिटिक्स या फिल्म्स, कंगना का करियर चुनाव क्या है?’ इस पर उन्होंने एक झटके में जवाब दिया और कहा, ‘फिल्म मेकिंग।’ फिर उनसे सवाल किया जाता है, ‘पॉलिटिक्स रास नहीं आया?’

कंगना रनौत बोलीं- ‘जॉब की जरूरत है’

कंगना फिर से इस पर जवाब देती हैं, ‘लेकिन राजनीति मेरे लिए कभी मेन स्ट्रीम बन ही नहीं सकती है। मुझे घर चलाना होता है। मुझे एक जॉब की जरूरत है।’ एक्ट्रेस से दूसरा सवाल किया जाता है, ‘फिल्म इंडस्ट्री या राजनीति, क्या कम देता है?’ इस पर कंगना थोड़ा सोचती हैं और कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री कम देती है। मेरा तो अनुभव नहीं है राजनीति में लेकिन, जिन लोगों से मैं मिली हूं वो लोग कहते हैं कि घोटाला-वोटाला करके सब जीतते रहते हैं। इनके पास शॉर्ट पेन मेमोरी होती है। बिहार में कितना कुछ हुआ, कितने साल जेल गए। फिर भी बाद में वापस आ गए। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री में आप फ्लॉप हो गए तो बहुत ही एक्टर ऐसे होते हैं, जो अपना कम बैक कर पाते हैं।’

कंगना रनौत ने राजनीति को बताया ‘महंगा शौक’

इसके साथ ही कंगना रनौत ने इसी बातचीत में राजनीति को महंगा शौक भी बताया और कहा कि वो हमेशा कहती हैं कि राजनीति एक महंगा शौक है। अपने इस विचार के पीछे की वजह और सांसद की सैलेरी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि एक सांसद इसे पेशे के तौर पर नहीं आपना सकता। क्योंकि इसमें नौकरी की जरूरत होती है। उनका मानना है कि एक ईमानदार शख्स है तो रसोइए और ड्राइवर को रखने के लिए, जो सैलरी मिलती है, उसके बाद पास में सिर्फ 50-60 हजार रुपये ही बच पाते हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि एक सांसद की यही सैलरी है।

कंगना आगे कहती हैं कि देश में सांसद का मासिक वेतन 1 लाख 24 हजार रुपये है। अगर उसे किसी कर्मचारी या फिर अधिकारी के साथ जाना हो तो कार से जाने में लाखों का खर्च हो जाता है। क्योंकि सफर का फासला 300-400 किलोमीटर है। इसलिए वो इसे महंगा शौक मानती हैं। वो कहती हैं कि इसमें एक नौकरी की भी जरूरत है।

‘मैं तमिल बोलता हूं…’, हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर आर माधवन ने दिया अपना रिएक्शन, बोले- मैंने कोल्हापुर में…