पंजाब के फिरोजपुर में रैली के लिए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार लोगों के निशाने पर आ गई है। भाजपा सहित पत्रकार व कई कलाकार भी लगातार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब की सरकार पर हमला बोल रहे हैं। हाल ही में इस मामले पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ हुई घटना को शर्मनाक करार देते हुए पंजाब को आतंकी गतिविधियों का हब बताया।

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मामले को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए लिखा, “जो भी पंजाब में हुआ, वो बहुत ही शर्मनाक है। माननीय प्रधानमंत्री को लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया है, वह 1.4 बिलियन लोगों की आवाज हैं और उनपर किया गया हमला हर एक भारतीय पर हमला है। यह हमारे लोकतंत्र पर भी हमला है।”

कंगना रनौत ने नाराजगी जाहिर करते हुए आगे लिखा, “पंजाब धीरे-धीरे आतंकी गतिविधियों का हब बनता जा रहा है और अगर हमने इस चीज को नहीं रोका तो राष्ट्र को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।” बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत समसामयिक मुद्दों पर काफी मुखर नजर आई थीं। हाल ही में खुद एक्ट्रेस को भी किसानों ने घेर लिया था, जिसका वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर साझा किया था।

क्या थी घटना? घटना की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली का संबोधन करने वाले थे। गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर पीएम का काफिला फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया है। पीएम 15-20 मिटन के लिए फ्लाईओवर पर ही फंसे रहे।

इस मामले को लेकर अब फिल्म निर्माता विनोद कापरी ने भी ट्वीट किया है। हालांकि मामले को लेकर उन्होंने पीएम पर ही निशाना साधा। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “कोई मजबूत रीढ़ और आत्मा वाला प्रधानमंत्री होता तो अपने ही देश के, अपने ही राज्य के, अपने ही लोगों से सीधे जाकर मिलता, बात करता। पर कमजोर प्रधानमंत्री ने अपने ही देश के, अपने ही लोगों को 24 घंटे में आतंकी, खालिस्तानी करार करवा दिया और खुद के ‘जिंदा लौटने’ को एक योद्धा की वापसी।”