म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इन दिनों अपने एक बड़े बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में अभिनेता विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ को ‘विभाजनकारी’ (बांटने वाली) फिल्म बताया। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि वह मूवी की राजनीति से सहमत नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज किया और इसकी वजह भी बताई।

दरअसल, उन्होंने हाल ही में रहमान ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बहुत सी चीजों को लेकर बात की। रहमान ने यह सवाल भी किया कि क्या उन्हें सांप्रदायिक कारणों की वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब कम काम मिल रहा है। उनके इस इंटरव्यू के बाद कई जाने-माने सेलेब्स ने इस पर रिएक्ट किया। वहीं, अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने रहमान पर आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर बजट नहीं निकाल पाई थी 137 मिनट की ये फिल्म, ओटीटी पर आते ही बदल गई किस्मत

अभिनेत्री ने कथित तौर पर अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए म्यूजिक देने से इनकार करने पर रहमान पर निशाना साधा है। उन्होंने सिंगर को पक्षपाती और नफरत करने वाला बताया। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि जब वह अपनी मूवी में उनके साथ काम करना चाहती थीं, तो रहमान ने उनसे मिलने से भी मना कर दिया था।

कंगना रनौत ने किया पोस्ट

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “डिअर एआर रहमान, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ा है, क्योंकि मैं भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं। फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा पक्षपाती और नफरत करने वाला इंसान कहीं नहीं देखा।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “मैं आपको अपनी निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी सुनाना चाहती थी, लेकिन कहानी सुनना तो दूर आपने मुझसे मिलने से भी इनकार कर दिया था। मुझे बताया गया कि आप किसी प्रोपेगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते। वहीं, मजे की बात है कि ‘इमरजेंसी’ को सभी क्रिटिक्स ने मास्टरपीस कहा था।

यहां तक ​​कि विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी मुझे फिल्म के बैलेंस और दयालु अप्रोच के लिए तारीफ करते हुए लेटर भेजे, लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो गए हैं और मुझे आपके लिए दुख होता है।”

‘छावा’ को लेकर क्या बोले थे एआर रहमान

बीबीसी से बात करते हुए रहमान ने कहा था कि ‘छावा’ विवादित फिल्म थी। सिंगर ने कहा, “‘छावा’ ने मतभेद का फायदा उठाया, लेकिन मुझे लगता है कि इसका मूल मकसद बहादुरी दिखाना है। मैंने डायरेक्टर से पूछा था कि इस फिल्म के लिए उन्हें मेरी जरूरत क्यों पड़ी?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ आपकी जरूरत है, यह एक अच्छी फिल्म है। 

निश्चित रूप से लोग इससे ज्यादा समझदार हैं। क्या आपको लगता है कि लोग फिल्मों से प्रभावित होंगे? उनके पास एक चीज होती है जिसे आंतरिक विवेक कहते हैं, जो जानता है कि सच क्या है और हेरफेर क्या है।”

यह भी पढ़ें: The 50: फराह खान के ‘द 50’ में बढ़ा ग्लैमर का तड़का, दिव्या अग्रवाल के बाद मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की एंट्री तय