Kangana Ranaut, Swara Bhaskar: कंगना रनौत ने एक बार फिर से बॉलीवुड में अपने बयानों से तहलका मचा दिया है। कई सेलेब्स का नाम लेते हुए कंगना ने उनपर नेपोटिज्म को लेकर निशाना साधा। साथ ही कई एक्ट्रेस का नाम लेते हुए कंगना ने उन्हें ‘हां में हां मिलाने वालीं’ एक्ट्रेस तक कहा। इनमें कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर का नाम लिया। ऐसे में स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत पर पलटवार किया है।
लेकिन स्वरा की बातें सोशल मीडिया पर कई लोगों को रास नहीं आईं। ऐसे में स्वरा को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।कंगना को जवाब देते हुए स्वरा ने लिखा- ‘Nepotism के गेहूं के चक्कर में हम needy outsiders और B grade actresses भी पिस जाते हैं।’ स्वरा के इस जवाब पर खुद एक्ट्रेस ही ट्रोल होने लगीं। ऐसे में अनु माथुर नाम की एक यूजर ने स्वरा को जवाब देते हुए लिखा- ‘चलो तुमने ये तो मान लिया कि तुम B grade हीरोइन हो। पर जनता की नजर में तुम 3rd grade हो।’
दिलीप पंचोली नाम के शख्स ने कहा- ‘ये खुद को एक्ट्रेस मानती है…।’ एक चाइनीज वायरस नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘अरे क्या सी ग्रेड से नीचे भी कुछ होता है?’ तो कई लोगों ने जवाब में लिख भेजा- ‘हां डी ग्रेट भाई। डी ग्रेड होता है।’
Nepotism के गेहूँ के चक्कर में हम needy outsiders और B grade actresses भी पिस जाते हैं। #Nepotism https://t.co/bjy6mNGD7j
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 19, 2020
एस बिष्ट नाम के एक शख्स ने स्वरा के लिए लिखा- ‘तुम एक एंटी नेशनल हो तुमपर भी इंवेस्टिगेशन होनी चाहिए, जो जेएनयू के बच्चों को बहकाती हो। तुमने दिल्ली की कई जगहों पर जाकर एंटी सीएए के नारे लगाए।’ अजय कुमार नाम के यूजर ने लिखा- ‘स्वरा ने एंटी नेशनलिस्ट की भूमिका निभाई है CAA के दौरान, इसे भी लपेटे में लग। इसके खिलाफ सबूत भी होंगे।’
बता दें कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को एक न्यूज चैनल में इंटरव्यू देते हुए बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया था। कंगना ने कहा था, “मुझे बॉलीवुड में रहने में घाटा ही है। क्योंकि उन्हें (मूवी माफिया) कल तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसी 20 और जरूरतमंद आउटसाइडर्स मिल जाएंगी, जो कहेंगी सिर्फ कंगना को नेपोटिज्म से दिक्कत है, लेकिन हम करण जौहर से प्यार करते हैं। अगर आप करण जौहर से प्यार करती हैं तो फिर आप दोनों बी-ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हो? आप आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से बेहतर दिखती हो। दोनों बहुत अच्छी एक्ट्रेस हो। आपको काम क्यों नहीं मिलता? आपकी पूरी मौजूदगी नेपोटिज्म का सबूत है।”