Kangana Ranaut, Republic TV: सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एम्स की रिपोर्ट में सामने आया कि सुशांत मौत का कारण आत्महत्या है न कि हत्या। तो वहीं रिया चक्रवर्ती को भी बेल मिली है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कंगना रनौत ट्रोल हो रही हैं। हैशटैग के साथ उनके अवॉर्ड वापकी की भी मांग हो रही है। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी कंगना पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि ‘कोई अवॉर्ड वापस करने की बात कर रहा था?’ ऐसे में कंगना का एक ट्वीट सामने आया है।

कंगना ने अपने ट्वीट में कहा है कि मैं एक क्षत्रिय हूं और मेरा वचन है।’ Republic TV में अर्नब गोस्वामी के डिबेट शो की वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा- ‘ये है मेरा इंटरव्यू अगर याददाश्त कमज़ोर हो तो फिर से देखें, अगर मैंने एक भी झूठा या ग़लत आरोप लगाया हो, तों मैं अपने सारे अवॉर्ड्स वापिस कर दूंगी, ये एक क्षत्रिय का वचन है, मैं राम भक्त हूं, प्राण जाए पर वचन ना जाए, जय श्री राम।’

कंगना के इस ट्वीट पर ढेरों रिएक्शन सामने आने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘सुशांत राजपूत की आत्महत्या में रिया चक्रवाती का कोई हाथ नहीं व रिया चक्रवर्ती का ड्रग डीलिंग में भी कोई हिस्सा नहीं है–बॉम्बे हाईकोर्ट, भारत रिपब्लिक वाले “अर्नव गोस्वामी” पर उसकी झूठी पत्रकारिता पर थूकता है भारत।’ इस यूजर को जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘बहन आपकी बात कुछ ठीक है, पर आप ये कैसे कह सकती हैं कि रिया का कोई हाथ नहीं है। आपके पास कोई सबूत हैं इस बात का? कंगना जी जो कर रही हैं। वो सब ठीक ही कर रही हैं ये आपको ही गलत लग रहा है। पर हर किसी को सही लगना मायने नहीं रखता।’

कंगना के एक फैन ने लिखा-‘ जिसके मन का भाव सच्चा होता है उसका हर काम अच्छा होता है। संघर्ष जितना कठिन होगा जीत उतनी ही शानदार होगी। कड़ी मेहनत हमेशा सफलता लाती है। भगवान भी सत्य का साथ नहीं छोड़ते बल्कि उनका साथ देते हैं जो सत्य के साथ खड़ा है सत्यमेव जयते।’