बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना की गिनकी उनस सेलेब्स में की जाती हैं जो लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा वह देश की राजनीति पर भी बड़ी ही बेबाकी से खुलकर बात करती नजर आती हैं।
बीते दिन एक्ट्रेस नए संसद भवन के उद्धाटन समारोह में पहुंची थीं। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बड़ी ही बेबाकी से बातचीत की।
कंगना ने विपक्षी गठबंधन के नेताओं को बताया भ्रष्ट
दरअसल कंगना रनौत ने ट्विटर पर टाइम्स नाव नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से बीतचीत करते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में नाविका कुमार कंगना से सवाल करती नजर आ रही हैं कि विपक्षी गठबंधन का ये कहना है कि INDIA गठबंधन बनने के बाद देश का नाम बदला गया, क्योंकि मोदी जी डर गए? और कही ना कही विपक्ष से उन्हें डर लग रहा है क्योंकि 2024 के चुनाव आ रहे हैं? इस सवाल पर कंगना ने जवाब देते हुए कहा कि “जो इस देश के कर्ताधर्ता है, उन्हें भ्रष्ट चेहरों से डर तो लगना ही चाहिए क्योंकि उन्होंने अपना नाम I.N.D.I.A. रख लिया है। तो डर तो लगेगा ही, क्योंकि देश के कुछ संस्कार भी होते हैं।”
कंगना ने आगे कहा कि “जो लोग बहुत ही गहराई के साथ सोचते हैं, वो ये भी सोचते हैं कि कहा तो हम देश में स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी के संस्कारों की बात करते हैं। वहीं I.N.D.I.A. जो हैं वो ऐसी गैग ने नाम रख लिया है, जहां हर बंदे पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप हैं। तो चिंता तो पीएम को होगी ही। इसलिए वो जतन कर रहे हैं। अगर इंडिया का नाम भारत कर दिया जाए तो मुझे इसमें कोई नुकसान नजर नहीं आती है। लेकिन ये जरूर चिंता का विषय है कि जिन पर घोटाले के आरोप हैं और भ्रष्टाचार के आरोप हैं तो वो इस नाम के साथ गैंग नहीं बना सकते।”
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही ‘चंद्रमुखी-2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘तेजस’ में भी दिखाई देंगी। कंगना ‘इमरजेंसी’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है। इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।