सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, ट्रैवल एंड फूड चैनल ‘कर्ली टेल्स’ की फाउंडर कामिया जानी के खिलाफ भाजपा ने गिरफ्तारी की मांग की है। कामिया देश विदेश घूम कर वहां के खाने के वीडियो बनाती और उन्हें प्रमोट करती हैं। हाल ही में वह जगन्नाथ पुरी मंदिर गई थीं, जहां उन्होंने वीडियो बनाया और शेयर किया है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा की ओर से सवाल किया गया कि उनकी एंट्री मंदिर में कैसे हुई? साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग भी हो रही है।

क्यों हो रहा बवाल?

कामिया एक फूड व्लॉगर हैं और खाने-पीने के वीडियो को शेयर करती रहती हैं। गुरुवार को ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच 12वीं सदी के मंदिर में प्रवेश करने और वीडियो बनाने पर कामिया जानी को लेकर बहस हुई। दरअसल कामिया ने जो वीडियो बनाया उसमें वह बीजू जनता दल नेता बने वी.के पांडियन को महाप्रसाद के महत्व और मंदिर विकास से जुड़ी कई बातें करते दिखाया गया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी नेता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

उनसे बीजेपी की ओर से सवाल किया गया है कि गोमांस खाने वाले को मंदिर परिसर में एंट्री कैसे दी गई? भाजपा ओडिशा के ट्विटर हैंडल पर कामिया संग वीके पांडियन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है, “ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत से समृद्ध पुरी श्रीमंदिर की पवित्रता की 5टी के अध्यक्ष वीके पांडियन द्वारा शर्मनाक तरीके से अवहेलना की गई है, जिन्होंने निर्दयतापूर्वक एक बीफ प्रमोटर को जगन्नाथ मंदिर के प्रतिष्ठित परिसर में प्रवेश की अनुमति दी थी। उड़िया की भावनाओं और जगन्नाथ संस्कृति की पवित्रता के प्रति उदासीन है। जिम्मेदार लोगों को शीघ्र और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”

इसके साथ ही भाजपा की ओर से पांडियन और कामिया की गिरफ्तारी की मांग की गई है। उनकी मांग है कि दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

जानी ने दिया रिएक्शन

अपने खिलाफ ये सब होता देख जानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा,”एक भारतीय होने के नाते मेरा मिशन भारतीय संस्कृति और विरासत को दुनिया भर में ले जाना है। मैं भारत के सभी ज्योतिर्लिंगों और चार धामों के दर्शन कर चुकी हूं और यह कितनी सौभाग्य की बात है। सुबह अखबार में एक अजीब लेखा पढ़ा, जिसमें जगन्नाथ मंदिर की मेरी यात्रा पर सवाल उठाया गया है। ऐसा नहीं है कि किसी ने मुझसे संपर्क किया है, लेकिन मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं बीफ नहीं खाती और मैंने कभी नहीं खाया। जय जगन्नाथ।”