प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं और इस दौरान वे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर रहे है। जर्मनी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनियाभर में रियल टाइम डिजिटल पेमेंट में भारत की हिस्सेदारी 40 फीसदी से ज्‍यादा है। भारत के किसी में हिस्से में चल जाइए, कैश लेकर चलने की जरूरत लगभग-लगभग खत्म हो गई है। इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान ने तंज कसा है।

सबके खाते में आएंगे 15 लाख’: कमाल खान ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक व्यक्ति अखबार के साथ दिखाई दे रहा है और अखबार में खबर छपी है कि सबके खाते में 15 लाख रूपये आएंगे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कमाल आर खान ने लिखा कि “मोदी जी ने कहा कि अब सीधा खाते में पैसा पहुंच रहा है। ये सब कब पहुंचेंगे।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: विक्रमादित्य नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब तक 15 लाख नहीं मिल जाते, तब तक हम मोदी जी को जाने नहीं देंगे।’ सुनील शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्यों चाहिए तुम्हें? तुम्हारे घर का खर्च नहीं चल रहा है क्या?’ विक्रांत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘एक काम करो भाई, अपना अकाउंट नंबर नरेद्र मोदी जी को भेज दो।’

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘हम मोदी को तब तक नहीं छोड़ेंगे, जब तक वह हमें ये पैसा नहीं देते। हम उन्हें 2024 में फिर से वोट देंगे। देखते हैं कि कब तक नहीं देते हैं?’ आरिफ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई वो 15 – 15 लाख सबके खाते में कर्ज़े चढ़ जाएंगे, एशिया बोला था।’ राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुमसे क्या मतलब, तुम तो दुबई में रहते हो ना।’

चेतन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर आप दुबई में बैठे हैं तो मोदी के पैसे देने के बारे में ट्वीट क्यों कर रहे हैं। आप अपनी आलोचना के लिए एक पैसे के लायक नहीं हैं।’  मिंकी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहले 56 इंच वाला अकाउंट खुलवाओ फिर पंद्रह लाख की बात करो।’