बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अपने ट्वीट के जरिए वह कभी सरकार पर तंज कसते हैं तो कभी फिल्मों पर रिव्यू करते हुए विवादित टिप्पणी कर देते हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अटैक की रिव्यू को लेकर कमाल आर खान (KRK) को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रिव्यू छोड़ने का ऐलान कर दिया।

KRK ने ट्विटर पर लिखा कि “आज से मैं फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर रहा हूं, फिल्म अटैक पर किया गया रिव्यू ही मेरा अंतिम था।” कमाल खान के इस ट्वीट पर लोग अपने प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अर्चना सिंह नाम की यूजर ने लिखा कि “धन्यवाद भगवान, कम से कम तुमने कुछ ठीक काम तो किया।”

मान नाम के यूजर ने लिखा कि “अब दफा हो जाओ।” शुभम नाम के यूजर ने लिखा कि “ये सबको अप्रैल फूल बना रहे हैं, ये कभी फिल्मों का रिव्यू करना नहीं छोड़ने वाले, इनके ऊपर कोई भी ध्यान ही मत दो।” नरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि “बहुत अच्छा काम किया है। ये बात आपको बहुत पहले समझ जानी चाहिए थी लेकिन चलो कोई बात नहीं, जल्दी ही समझ गये हो आप।”

श्रेयांश नाम के यूजर ने लिखा कि “जल्दी निकल लो भाई, कबसे यही तो समझा रहे हैं।” राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि “बहुत अच्छा फैसला है, अब कोई और काम खोजो, जो तुम्हें सूट करता हो।” कीर्ति कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “धन्यवाद, अब हम चैन की जिंदगी जी पायेंगे।” विशाल वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “क्यों भाई, ऐसा क्यों? अटैक मूवी देखने के बाद अटैक आ गया क्या?”

हालांकि KRK ने अपने रिव्यू छोड़ने वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि “आप सभी को एक अप्रैल, मूर्ख दिवस की शुभकामनाएं।” KRK इस ट्वीट पर जवाब देते हुए रोहित भसीन नाम के यूजर ने लिखा कि “भाई तेरी बातों को वैसे भी कोई सीरियसली नहीं लेता।”

 मोहित नाम के यूजर ने लिखा कि “मूर्ख दिवस होगा तुम्हारे लिए, हमारे लिए तो नया साल है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि “वही तो मैं सोच रहा था कि कोई अपने आपको कैसे खत्म कर सकता है?”