डॉलर के मुकाबले रूपये में गिरावट जारी है, भारी गिरावट के बाद रूपये की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 78.11 रूपये है। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने इस पर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है। प्रधानमंत्री मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर KRK ने लिखा कि कोई प्रधानमंत्री मोदी में रूपये की गिरावट पर सवाल पूछ लो, लगातार गिरता ही जा रहा है।
कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि “मोदी जी से कोई ये भी पूछो कि आज 1 डॉलर, 78 रुपये कैसे हो गया? उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद तो 1 डॉलर तो 35 रुपये का होने वाला था। यह बात उन्होंने कैमरे पर कही थी।” KRK ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो शेयर करते लिखा कि “गुजरात के सीएम मोदी जी एक ईमानदार आदमी हैं और वह पीएम मोदी जी से सवाल पूछ रहे हैं।”
कमाल आर खान ने PM का जो वीडियो शेयर किया है, वह उस वक्त का है जब वह गुजरात के सीएम थे और मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे। इस वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं कि “नेपाल,बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका के करंसी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि आखिर रुपया ही क्यों गिर रहा है? ये सब सिर्फ आर्थिक कारणों से नहीं बल्कि भ्रष्ट नीति के कारण हुआ है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: विक्रांत नाम के यूजर ने लिखा कि ’45 से 70 तो कांग्रेस ने पहले ही कर दिया था, 10 साल में, मोदी जी के अभी दस भी नहीं बढ़े हुए हैं और 8 ही बड़े हैं।’ वीरेंदर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मौलाना जी कहां हो? भारत आ जाओ तुम्हें प्रधानमंत्री बनाना है।’ साहिल शर्मा ने लिखा कि ;आपको नहीं पता कि ये सब नेहरू जी की वजह से हुआ है।’
मफूज आलम ने लिखा कि ‘आप कुछ ज्यादा बात ही बोल रहे हैं। इतना मत बोलो, नहीं तो ED तुम्हारे घर पहुंच जाएगी।’ प्रीति शर्मा ने लिखा कि ‘कौन पूछेगा? जिनको सवाल पूछने का मौका मिल रहा है, वो तो मोदी “जी” के आम खाने के स्टाइल जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर सवाल पूछ रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आप ने गलत सुना होगा, उन्होंने (प्रधानमंत्री) ने 35 नहीं 135 कहा होगा।’
बता दें कि विशेषज्ञों का कहना है कि रूपये में अभी और गिरावट हो सकती है। रूपये की गिरावट का असर, आम लोगों पर होगा। मंहगाई बढ़ सकती है। रूपये में हो रही गिरावट पर ही अभिनेता कमाल आर खान ने ट्विटर पर पीएम मोदी पर तंज कसा है, जो पिछली सरकार से इसी मुद्दे पर सवाल पूछ रहे थे।
