बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (KAMAL R KHAN) ने कोरोना संकट के बीच एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘कंफ्यूज’ बताया। इतना ही नहीं केआरके ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- देश को माफ कर दो। केआरके ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के लिए कहा- ‘मैं अपने पीएम मोदी जी को इतने सारे विश्व नेताओं को हराने के लिए बधाई देता हूं।’

दरअसल, कमाल आर खान ने कुछ स्क्रीन शॉट शेयर किए थे जिसमें 5 देशों के 5 लीडर्स का नाम कोरोना संकट को लेकर पेश किया गया था।केआरके के इन पोस्ट पर लोगों के ढेरों रिएक्शन आने शुरू हो गए।

केआरके ने अपने पहले पोस्ट में लिखा था- ‘पीएम मोदी जी इस धरती पर सबसे बड़े कन्फ्यूज शख्स हैं। एक दिन वह कहते हैं कि हमें वैक्सिनेशन बढ़ानी चाहिए। तो दूसरी तरफ वह कहते हैं कि हमें टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए न कि वैक्सिनेशन। क्योंकि हम कोरोना से लड़ने की शुरुआत कर चुके हैं वह भी बिना वैक्सीन के। सर देश को माफ कर दो।’

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा- मैं पीएम मोदी जी को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने विश्व के इतने सारे लीडर्स को पछाड़ दिया। यह सच में दर्शाता है कि मोदी जी दुनिया में नंबर 1 हैं। इसी के साथ ही केआरके ने ये दो स्क्रीन शॉट शेयर किए।

केआके के इन ट्वीट्स को देख कर जयंत गोलानी नाम के यूजर ने कहा- सच बताओ सीरियसली कौन कौन मोदी जी को दोबारा पीएम बने देखना चाहता है? विजय कपूर नाम के शख्स ने लिखा- ‘मैं जानता हूं कि तुम इस धरती पर कन्फ्यूज हो, लेकिन लोगों को कन्फ्यूज करने की कोशिश मत करो। फिक्र न करो, भारत के लोग मोदी जी को बहुत पसंद और प्यार करते हैं।’

एक यूजर ने लिखा- यूएई में तो आपने वैक्सीन लिया ही होगा। वहां तो गवर्नमेंट जबरदस्ती बुला बुला कर लोगों का वैक्सिनेशन करा रही है। यहां पर लोग मरने को तैयार हैं मोदी जी के लिए। वैक्सिनेशन, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड्स, अंतिम संस्कार ये सब कुछ भी न मिले पर हम वोट मोदी जी को ही करेंगे।

मनोज सोनी नाम के यूजर बोले- वैक्सीन बाहर भेज दी पहले होशियारी में और अब देश में हालत खराब हो रही है। वैक्सीन की कमी है इसीलिए एक से दूसरे डोज मैं गैप भी बढ़ा दिया गया 3 महीने का। गंदी राजनीति कर रहे हैं सब। तो वहीं एक यूजर ने केआरके के लिए लिखा- तुम देश को माफ करदो।