देश में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बेड की किल्लत से लेकर दवाओं तक के लिए मारामारी देखने को मिल रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान (केआरके) ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक पोस्ट में पीएम केयर्स फंड पर भी सवाल उठाए और एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पीएम केयर्स फंड के तहत मिले वेंटिलेटर अस्पताल इस्तेमाल ही नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इनकी गुणवत्ता ठीक नहीं है।
एक्टर ने अपने पोस्ट में कहा- ‘कई अस्पतालों को #PMCaresFund से वेंटिलेटर मिल गए हैं, लेकिन कोई भी अस्पताल उन वेंटिलेटर का उपयोग नहीं कर रहा है। क्योंकि वे वेंटिलेटर काम के नहीं हैं। मोदी जी ने पिछले 7 सालों के दौरान एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है, वह पत्रकारों के सवालों का जवाब देना पसंद नहीं करते।’
केआरके ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर भी एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा- ‘आज बिहार पुलिस ने 35 साल पुराने मामले को लेकर पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है। यह शक्ति का दुरुपयोग है। और मैं यह नहीं समझ पा रहा कि न्यायपालिका को इस तरह सत्ता के दुरुपयोग की अनुमति कैसे दी जा सकती है? इसे रोका जाना चाहिए, अन्यथा भारत में भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं होगा।’
Many Hospitals have got ventilators from #PMCaresFund but no Hospital is using those ventilators. Because those ventilators are not functional. Report by #NDTV!
Modi ji has not done a single press conference during last 7Yrs coz he doesn’t like to reply to journalists questions.— KRK (@kamaalrkhan) May 11, 2021
केआरके के इन दोनों पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। अस्पताल में वेंटिलेटर वाले पोस्ट को लेकर श्रीनिवास नाम के एक यूजर ने एक लिंक शेयर किया औऱ कहा- इस न्यूज को देखो, वह ये बात झूठ कह रहे हैं कि यह इस्तेमाल नहीं किए गए। अस्पताल में कोई उसे ठीक से चलाना जानता ही नहीं है। ये अस्पतालों की जिम्मेदारी है कि वह ऑपरेट करने वाले स्टाफ को अपॉइंट करें। क्वॉलिफाइड स्टाफ हायर करने का काम क्यों नहीं हो पा रहा है?
एक यूजर ने कहा- हां ये काम भी मोदी जी से करा लो, वह आएंगे वेंटिलेटर चालू करने। स्टेट गवर्नमेंट देखती रहेगी बस। पप्पू यादव के ट्वीट पर एक यूजर ने रिएक्ट कर कहा- ‘आप जैसे लोग हैं जब तक देश में जो फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात करते हैं, तब तक देश में करप्शन खत्म नहीं होगा।’
विकास नाम के यूजर ने कहा- यहां कुछ नहीं बदलेगा केआरके, जाओ तुम दुबई में जाकर मौज करो। एक यूजर ने जवाब दिया- गलत हो रहा है? जो महाराष्ट्र में हो रहा था वो क्या था?