Kamal Kaur Death, Bathinda News: पंजाब के बठिंडा की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर की डेड बॉडी मिली है। रहस्यमयी मौत के बाद उनका शव एक कार की पिछली सीट पर संदिग्ध हालत में पुलिस को मिला है। पुलिस को शक है कि उनकी हत्या कहीं और की गई और शव को बाद में बठिंडा की मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक कार में छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मर्डर का ही लग रहा है।

कौन थीं कमल कौर?

कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थीं और सोशल मीडिया पर एक्टिव कंटेंट क्रिएटर थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.83 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। कमल अपनी बोल्ड रील की वजह से पॉपुलर हुई थीं और कई रील्स को लेकर विवाद भी हो चुका है।

लॉरेंस बिश्नोई को रोज़ ‘गुड मॉर्निंग’ मैसेज भेजते थे सिद्धू मूसेवाला? गोल्डी बराड़ ने बताई हत्या की वजह

कमल कौर मर्डर केस पर पुलिस ने क्या कहा?

एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें एक कार से दुर्गंध आने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो कार की पिछली सीट पर एक युवती का शव मिला। डेडबॉडी की पहचान कमल कौर के रूप में की गई। पुलिस के मुताबिक मौत कहीं और हुई है और बॉडी को यहां लाकर छोड़ा गया है।

आखिरी बार कहां गई थीं कमल कौर?

पुलिस ने बताया कि कमल कौर 9 जून को अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह एक प्रमोशनल इवेंट में जा रही हैं। इसके बाद से वह लापता थीं।

कपिल शर्मा शो में वापसी से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने रखी थी शर्त, अर्चना पूरन सिंह की नौकरी छीनने…

पुलिस ने की हत्या की पुष्टि, फॉरेंसिक जांच जारी

बठिंडा के SSP अमनीत कोंडल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही लग रहा है। फॉरेंसिक टीम और पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश जारी है। पुलिस का कहना है कि हमारी प्राथमिकता ये है कि पता लगाया जाए कि मौत कैसे हुई, इसमें कौन और क्यों शामिल है?