कोरोना महामारी को विषय बनाकर दिग्गज अभिनेता कमल हसन द्वारा लिखित गई गीत को देश के जाने-माने सितारों ने अपनी आवाज दी है। कमल हसन मानते हैं कि कलाकार अमिशा आशा की किरण बनकर उभर रहे हैं। कमल हसन के इस गीत को आरएसएस शंकर महादेवन, युवान शंकर राजा, आर अनिरुद्ध, संग बॉम्बे जयश्री, कार्यकारी सिद्धार्थ, एंड्रिया और श्रुति हासन ने अपनी आवाज दी है। इस गीत को लिखने के साथ हसन ने इसे गाया भी है। हसन के कार्यालय से जारी स्टॉक के अनुसार ‘अरीवम अन एल्बम’ (ज्ञान और प्यार) शीर्षक वाला

यह गीत बृहस्पतिवार को रिलीज होगा। स्टॉक में कहा गया है, ‘कमल हासन द्वारा लिखित लोगों लोगों में आशा और सशक्ती का संचार करेगा। लोगों को यह विश्वास दिलाएगा कि हम एक देश के रूप में इस आपदा को झेल सकते हैं।’ स्टॉक की मानें तो जिन्होंने भी इस गीत में सहयोग किया वे सभी अलग-अलग स्थानों से शूटिंग कर रहे थे और तकनीकी टीम की मदद से इसे एक गीत के रूप में पेश किया जा रहा है। जिब्रान ने इस गीत का संगीत तैयार किया है जिसे कमल जूम एप्स पर रिलीज करेंगे।

अजय देवगन को मिल गया अपना नया अंगरक्षक

इस लॉकडाउन में जहां सबकुछ बंद पड़ा है, अजय देवगन को अपना नया अंगरक्षक यानी पर्सनल बॉडीगार्ड मिल गया है। उनके इस नए बॉडीगार्ड का नाम है सेतु और अपने इस नए बॉडीगार्ड का उन्होंने एक मजेदार वीडियो भी सोशल साइट पर साझा किया है। अजय देवगन के इस वीडियो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रशंसा भी की है।

दरअसल अजय देवगन के इस वीडियो में जो शख्स खुद को अजय देवगन का बॉडीगार्ड बता रहा है वह कोई और नहीं बल्कि खुद अजय देवगन ही हैं। दरअसल यहां बात हो रही है आरोग्य सेतु ऐप की, जिसे सरकार ने एक सौ तीस करोड़ जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इस वीडियो के जरिए अजय ने लोगों को यही बताने की कोशिश की है कि यह ऐप इस महामारी में हमारे लिए कितना मददगार है। अजय देवगन ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘कोरोना से लड़ाई में हर भारतीय का अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बनाने के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।