Kamal Haasan Conversation with Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दिल्ली चरण के दौरान कमल हासन (Kamal Haasan) को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ देखा गया था। दिल्ली की यात्रा के लगभग एक हफ्ते बाद मशहूर एक्टर और नेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की।

इस मुताकात में राहुल गांधी और कमल हासन ने चीन, कृषि और तमिल गौरव समेत तमाम मसलों पर चर्चा की। कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गई है। वहीं राहुल गांधी ने अपनी इस बातचीत का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर शेयर किया वीडियो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर बातचीत के दौरान का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘हे राम’, खादी, फिल्में और कैसे केवल भारत, पश्चिम नहीं, चीन को जवाब दे सकता है।’ वीडियो में 68 वर्षीय नेता कमल हासन से जब राहुल गांधी ने सवाल किया कि ‘आज जो देश में जो चल रहा है, उस पर आप क्या सोचते हैं।’

कमल हासन ने किया गांधी जी का जिक्र

राहुल गांधी के इस सवाल पर जवाब देते हुए कमल हासन ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि आज जो देश में हो रहा है, उसके बारे में बोलना मेरा फर्ज है। यह 2800 किमी. कुछ भी नहीं है। राहुल गांधी जिस रास्ते पर चल रहे हैं, उस पर खून है और पसीना है। मेरे पिता एक कांग्रेसी थे, लेकिन जब में युवा था तो मैं गाधी जी को पसंद नहीं करता था। लेकिन मेरे पिता जी मुझसे कहते थे कि सिर्फ आज को देखकर ये सब बोल रहे हो। इतिहास को पढ़ो। फिर 24-25 साल की उम्र में मैंने खुद गांधीजी को जाना। और इतने सालों में मैं उनका फैन बन गया।’

एक्टर ने बताई फिल्म ‘हे राम’ बनाने की वजह

कमल हासन ने आगे कहा कि गांधी जी को सॉरी बोलने के लिए और खुद को सुधारने के लिए मैंने फिल्म हे राम बनाई थी। इसमें मैं एक हत्यारा था, जो गांधीजी को मारना चाहता है। लेकिन जैसे-जैसे वो उस इंसान के करीब जाता है, वो बदल जाता है। यही उस फिल्म की कहानी है। यह मेरा तरीका था बापू से क्षमा मांगने का। मुझे लगता है कि आलोचना का सबसे भद्दा स्वरूप हत्या ही है। ऐसा सिर्फ कायर ही कर सकते हैं। ऐ काफी घृणित है।