Kamal Haasan Health: बॉलीवुड और साउथ एक्टर कमल हासन की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें 23 नवंबर की रात तेज पेट दर्द हुआ था। जिसके बाद उन्हें चेन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
हालांकि अस्पताल ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि अभिनेता को नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया था और आज उन्हें छुट्टी मिल जाएगी।
कमल हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन-2’ और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ तमिल की शूटिंग कर रहे हैं। वह 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के कामों में भी व्यस्त हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कमल शूटिंग और ट्रैवलिंग में काफी व्यस्त हैं, इसी की थकान के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी। कमल हासन को पहले बेचैनी महसूस हो रही थी और फिर बुखार आया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
