साउथ एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर इसके प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी लीड रोल में हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज और प्रमोशन के बीच एक्टर कमल हासन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान शादी को लेकर सवाल किया गया था। इसी बीच कमल हासन ने अपनी दो शादियों को लेकर कहा कि वो राम नहीं हैं और शायद दशरथ के रास्ते पर चलते हैं। चलिए बताते हैं पूरा मामला।

दरअसल, बात कुछ ऐसी हुई थी कि फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान एंकर ने मूवी की स्टारकास्ट से शादी को लेकर उनके विचार पूछे गए थे। इस कड़ी में सबसे पहले एक्ट्रेस तृषा कृष्णन से शादी को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि वो शादी में विश्वास नहीं करती हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर उनकी शादी होती भी है तो भी ठीक है नहीं होती है तो भी कोई बात नहीं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कमल हासन से उनकी दो शादियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने एक इंसिडेंट के बारे में बताया।

राम नहीं, दशरथ के रास्ते पर चलता हूं- कमल हासन

कमल हासन ने इस दौरान एक दशक पहले एमपी जॉन ब्रिटास के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए किस्सा शेयर किया और कहा कि ये 10-15 साल पहले की बात है। जॉन उनके अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने उनसे सवाला किया था कि एक्टर एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से आते हैं तो फिर भी उन्होंने दो शादी की। इस पर कमल हासन ने अपने जवाब के बारे में बताया था कि उन्होंने (कमल हासन) कहा था कि अच्छे परिवार से शादी का क्या लेना देना है? इस पर उनसे जॉन ने कहा था कि एक ब्राह्मण होने के नाते वो (कमल हासन) तो भगवान राम को पूजते हैं तो फिर वैसे ही रहते जैसे वो रहते थे। इस पर कमल ने फिर जवाब दिया था कि पहली बात एक्टर किसी भी भगवान की पूजा नहीं करते हैं और ना ही राम की राह पर चलते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि शायद वो उनके पिता दशरथ के रास्ते पर चलते हैं। वहीं, एक्टर ने ये भी जवाब दिया था कि वो अपने पिता को मानते हैं, जिन्होंने 3 शादी की थी।

कमल हासन की दोनों शादियां रहीं असफल

वहीं, अगर कमल हासन की दो शादियों के बारे में बात की जाए तो उन्होंने पहली बार साल 1978 में वाणी गणपति से शादी की थी। इनके साथ उनका रिश्ता 10 सालों तक रहा था, जिसके बाद उनका तलाक हो गया था। इसके बाद एक्टर को सारिका से प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली। इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं। दूसरी शादी के बाद 1986 में उनकी पहली बेटी श्रुति हासन का जन्म हुआ था। इसके 5 साल बाद दूसरी बेटी अक्षरा हासन का जन्म हुआ था। हालांकि, उनका सारिका के साथ भी रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया था। 2002 में वो सारिका से अलग हो गए और 2004 में दोनों का ऑफिशियली तलाक हो गया।

‘कह रही थी झूमर उसपे गिरने वाला है’, शबाना आजमी ने बताया कैसा हो गया था परवीन बॉबी का हाल, बोलीं- मैंने मेरी आंखों से उसे…