बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। जगजाहिर है कि अमिताभ बच्चन संग उनका प्यार अधूरा रह गया। मुकेश अग्रवाल संग 6 महीने में शादी खत्म हो गई और उन्होंने सुसाइड भी कर लिया। समय-समय पर रेखा का नाम किसी ना किसी अभिनेता के साथ जुड़ता रहा है। लेकिन, कहा जाता है कि जैसी मोहब्बत अमिताभ से थी वैसे शायद ही किसी से हुई होगी। इसी कड़ी में अब एक नाम की और चर्चा हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि रेखा और उनको साथ में होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ा गया था। वो भी एक्टर की पत्नी ने ये कारनामा कर दिखाया गया था। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में।

दरअसल, रेखा के साथ होटल में रंगे हाथ पकड़े जाने वाले एक्टर कोई और नहीं बल्कि कमल हासन थे। जी हां आपने सही पढ़ा। बताया जा रहा है कि एक समय था जब कमल हासन और रेखा के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी और वो फिल्म के सेट पर एक-दूसरे से करीब भी आ गए थे। बताया जाता है कि ये तब हुआ जब रेखा ने यश चोपड़ा की ‘सिलसिला’ के दौरान उन्होंने तमिल फिल्म ‘मीन्दुम कोकिला’ 1979 साइन कर ली थी। इसमें श्रीदेवी भी थीं। इसी फिल्म के दौरान रेखा शादीशुदा कमल हासन के करीब आई थीं। उस समय कमल ने वाणी गणपति के साथ 1978 में शादी की थी।

कथित तौर पर होटल में पकड़े गए थे रेखा और कमल हासन

रेखा और कमल हासन के बीच करीबी और होटल में रंगे हाथ पकड़े जाने की बात हम नहीं बल्कि एक जर्नलिस्ट ने ‘रेडिफ’ पर शेयर की है। जर्नलिस्ट ने इस घटना की जानकारी होटल के एक कर्मचारी से मिली, जिसे उन्होंने साझा किया है। वो बताते हैं कि 1979 के आखिर में वो चेन्नई के होटल चोला शेरेटन में काम कर रहे थे। एक रात जब वो काम पर गए तो देखा कि होटल में अफरा-तफरी मची हुई है। रिसेप्शन पर मौजूद लड़कियों ने बताया कि कमल हासन और रेखा गणेशन होटल के कमरे में साथ मिले। तभी एक्टर की मौजूदा पहली वाइफ वाणी वहां पहुंच गईं और पति को रंगे हाथ पकड़ लिया। वो अपने पति को पब्लिकली डांटने लगी थीं।

ये घटना आग की तरह फैल गई थी। इसके बाद रेखा को कमल हासन और श्रीदेवी की फिल्म ‘मीन्दुम कोकिला’ से हटा दिया गया था। इसके बाद इसमें मलयालम एक्ट्रेस दीपा उर्फ उन्नी मैरी को कास्ट किया गया था। हालांकि, रेखा और कमल हासन ने कभी इस कहानी पर कुछ नहीं कहा और ना ही अब तक खंडन किया है। इसकी वजह से इस कहानी पर आज भी सस्पेंस बरकरार है।

कमल हासन ने की है दो शादियां

गौरतलब है कि कमल हासन ने दो शादियां की है। साल 1978 में एक्टर वाणी से शादी की थी। इसके बाद उनकी जिंदगी में एक्ट्रेस सारिका की एंट्री हुई। इधर सारिका के साथ एक्टर की नजदीकियां बढ़ रही थीं उधर वाणी के साथ कमल के रिश्ते बिगड़ते जा रहे थे। बाद में वाणी ने कमल को तलाक दे दिया था और फिर अभिनेता सारिका के साथ रहने लगे और इस रिश्ते की नजदीकियां इस कदर बढ़ गई थीं कि एक्ट्रेस कथित तौर पर शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। कमल हासन और वाणी का साल 1988 में तलाक हो गया था और इसके बाद उन्होंने सारिका से शादी रचा ली था।

‘फोटो देख रो पड़ा’, राजकुमार राव ने मराठी भाषा विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘जरूरी नहीं कि…’